Yearly Dhanu Tarot Card Reading: धनु राशि के लिए टेंपरेंस और सिक्स ऑफ स्वार्ड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि 21वीं सदी के पहले महत्वपूर्ण पड़ाव के साथ आए वर्ष 2025 के लिए टैरो कार्ड आपको साधारण फल बनाए रखने वाला है. सावधानी और सजगता से विविध मामले साधें. महत्वपूर्ण विषयों के परिणाम तक पहुंचने से पहले लोगों से साझा करने से बचें. साझा संबंधों में स्पष्टता बनाए रहें. सबको जोड़कर चलेंगे. परस्पर सहयोग क भावना से कार्य करें. नकारात्मक लोगों से बचाव बनाए रखें. अनाश्यक बातों में उलझने से बचें.
कामकाज की स्पष्टता बढ़ाएं. रिरंतरता और स्थायित्व के मामलों पर फोकस बनाए रखें. आकस्मिक स्थितियों पर अंकुश रखें. भावनात्मक दबाव में न आएं. कार्यव्यवस्था पर ध्यान दें. बाहरी बातों और तथ्यों से प्रभावित नहीं होंगे. नीति नियम की अवहेलना से बचें. परिवार का साथ सहयोग प्रभावित हो सकता है. परिजन मददगार बने रहेंगे. जीवन स्तर पूर्ववत् बना रहेगा. शिक्षण प्रशिक्षण से जुड़े रहें. अनुभवियों की संगति का लाभ उठाएं. धैर्य और धर्म के पालन से परिस्थितियां संतुलित बनी रहेंगी.
धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025
वर्ष के पहले भाग में ग्रहों का गोचर तुलनात्मक सकारात्मक बना रहेगा. विपक्षियों पर दबाव बनाए रखेंगे. साहस पराक्रम के प्रदर्शन से महत्वपूर्ण मामलों में अपेक्षित सफलता पाएंगे. सफलता का प्रतिशत सुधार पर बना रहेगा. वाणिज्यिक गतिविधियों को बल मिलेगा. रक्त संबंधों में करीबी बनी रहेगी. व्यक्तिगत मामलों में सहजता बनी रहेगी. दूसरे खंड में परिस्थितियां उतार चढ़ाव भरी रहेंगी. आसपास के लोगों के अस्थिर व्यवहार से उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपना जोखिम भरा प्रतीत होगा. सूझबूझ और सामंजस्यता से आगे बढ़ते रहें. स्वासथ्य संबंधी समस्याएं उभर सकती हैं. शुभचिंतकों का साथ समर्थन बनाए रखें.
कारोबार के प्रति लापरवाही व उदासीनता का भाव न लाएं. अवसरों को भुनाने में अतिउत्साह न दिखाएं. उचित आंकलन के पश्चात ही जरूरी कदम उठाएं. प्रेम संबंधों में भरोसा बनाए रखने की कोशिश करें. सुनी सुनाई बातों व अफवाहों के फेर में रिश्तों में उलझन न बढ़ाएं.उचित अवसर की प्रतीक्षा बनाए रखें. अच्छे प्रस्तावों का इंतजार बनाए रखें. दिनचर्या में सक्रियता लाएं. सपरिवार खुशी से रहें. उत्सव भेंट के मौके भुनाएं. तार्किकता बनाए रखें. खानपान पर ध्यान दें. उतावलापन न दिखाएं.
कलर आफ द ईयर –ऑरेंज एवं गोल्डन
नंबर आफ द ईयर – 3, 7, 9