
‘पाकिस्तान क्रिकेट का जनाजा निकल गया है’ (PC-PTI)
पाकिस्तान की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. मेजबान होने के बावजूद वो पहले दौर से बाहर हो गई और उसके बाद न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पीसीबी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे दिया, जिनके सेलेक्शन पर बवाल हो रहा है. इस मुद्दे पर ओपनिंग बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पीसीबी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सिर्फ रिश्तेदारों को ही मौका मिलता है. उन्होंने सचिन के बेटे, राहुल द्रविड़ के बेटे का उदाहरण देकर पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाए, आइए बताते हैं कि आखिर शहजाद ने कहा क्या?
पाकिस्तान की रगों में है नेपोटिज्म
अहमद शहजाद ने कहा, ‘आपको नेपोटिज्म को खत्म करना पड़ेगा. पाकिस्तान की रगों में नेपोटिज्म फंसा हुआ है. जब तक आप नेपोटिज्म नहीं, मेरिट के हिसाब से खिलाड़ी नहीं चुनेंगे, जबतक सिफारिश कल्चर को खत्म नहीं करेंगे तब तक आपकी क्रिकेट नहीं उठेगी.’ शहजाद ने आगे कहा, आप मुझे बताएं ना कि भारत के अंदर सचिन का बेटा तो नहीं खेलता राहुल द्रविड़ का बेटा तो नहीं आगे खेलता उसको तो टीम इंडिया में नहीं खिला लिया जाता. लक्ष्मण का बेटा तो नहीं आगे खेलता और फिर आप पाकिस्तान में देखेंगे तो आपको कितनी ही ऐसी मिसाले मिल जाएंगी कि टॉप क्रिकेट में कोई रिश्तेदार कोई किसी का चाचा है तो कोई ताऊ है तो कोई बाप है तो कोई कुछ और है. जो भी सेलेक्शन हो मेरिट पर हो.’
पाकिस्तान क्रिकेट का निकाला जनाजा
अहमद शहजाद ने आगे कहा, ‘ ये यारी दोस्ती, गुटबंदी कब तक आप इस तरह चलेंगे और अगर आप इस तरह चलेंगे तो पाकिस्तान क्रिकेट का तो आपने जनाजा निकाल दिया है. रही सही कसर आपने न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए चुनी हुई टीम से कर दी है.’ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी गंवाने के बाद अपनी टी20 टीम से कई बड़े खिलाड़ी बाहर कर दिए हैं. टी20 टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं. सलमान आगा को टीम की कमान सौंपी गई है. लेग स्पिनर शादाब खान की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया है.