
नबी ने पहली ही गेंद पर रचा इतिहास (फोटो- Chris Hyde-ICC/ICC via Getty Image)
कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. 40 साल के नबी अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विकेट लेने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन चुके हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा अपनी पहली ही गेंद पर कर डाला है. इस मामले में उन्होंने अमेरिका के हॉवर्ड जॉनसन और नीदरलैंड के रोलैंड लेफेब्वेर को पछाड़ दिया है.
विकेट लेने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से हुई थी. 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश का मैच हुआ. जबकि 21 फरवरी को ग्रुप बी में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टोनी डी जोर्जी और रायन रिकल्टन पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन जोर्जी सस्ते में पैवेलियन लौट गए. उन्हें नबी ने अपने जाल में फंसाया.
साउथ अफ्रीका 5 ओवरों में 28 रन बना चुकी थी. छठा ओवर नबी ने डाला जो कि उनका पहला ओवर था. नबी ने पहली ही गेंद पर एक बड़ा कारनामा कर डाला. जोर्जी ने नबी की पहली गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला लेकिन अज्मतुल्लाह ओमरजाई ने इस गेंद को लपक लिया और जोर्जी की पारी का 11 गेंदों में 11 रनों पर अंत हो गया. नबी अब चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट हासिल करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज बॉलर (उम्र 40 साल 51 दिन) हैं.
इस मामले में नंबर वन अमेरिका के टोनी रीड हैं जिन्होंने 42 साल 154 दिन की उम्र में 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (उम्र 40 साल 89 दिन) हैं. नबी ने हॉवर्ड जॉनसन (उम्र 40 साल 28 दिन) और रोलैंड लेफेब्वेर (39 साल 221 दिन) को पीछे छोड़ा.
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. साल 2017 तक इसके आठ एडिशन हो चुके थे, अब नौवां सीजन पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. इसमें आठ टीमें शामिल हैं. ये पहला मौका है जब अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहा है. इस खास और बड़े मौके पर नबी ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिखाया.