
OMR शीट में एक सवाल के जवाब के लिए 4 नहीं 5 विकल्प होंगेImage Credit source: TV9
RSSB VDO and Parichalak Bharti Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और परिचालक भर्ती परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस संंबंध में आयोग ने बीते दिनों गाइडलाइंस जारी की हैं. आयोग की गाइडलांइस के मुताबिक इन दोनों भर्ती की परीक्षा के पेपर में हल्की स्याही वाली पेन का इस्तेमाल या पेपर को खाली छोड़ना भी अभ्यर्थियाें को भारी पड़ सकता है. मसलन, परीक्षा के दौरान पेपर में 10 फीसदी से अधिक विकल्प या गोले नीले पेन से गहरे नहीं किए तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
आइए जानते हैं कि राजस्थान में कब वीडीओ और परिचालक भर्ती का आयोजन होना है? आयोग ने भर्ती परीक्षा को लेकर क्या गाइडलाइंस जारी की है.
2 को वीडीओ और 6 नवंबर को परिचालक भर्ती का एग्जाम
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने वीडीओ के 850 पदों पर भर्ती के लिए जून- जुलाई में आवेदन प्रक्रिया आयाेजित की थी. इसी कड़ी में इन पदों पर भर्ती के लिए 2 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा. वहीं आयोग राजस्थान पथ परिवहन निगम में परिचालकों के 500 पदों पर भर्ती के लिए 5 नंवबर को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जिसका आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा.
बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे सवाल, 5 में से एक गोला भरना होगा
राजस्थान वीडीओ और परिचालक भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल के जवाब के लिए अभ्यर्थियों को OMR शीट में 5 विकल्प यानी गोले भरने को दिए जाएंगे, जिसमें 4 विकल्प में जवाब होंगे तो वहीं 5वां विकल्प या गोला अनुत्तरित प्रश्न का होगा. जवाब के तौर पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक विकल्प या गोले को भरना होगा.
कोई गोला नहीं भरा तो माइनस मार्किंग
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने गाइडलाइंस में स्पष्ट किया है कि किसी सवाल के जवाब के तौर पर अभ्यर्थी A, B,C,D वाला विकल्प यानी गोला भरना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी किसी सवाल का जवाब नहीं देता है तो वह E वाला विकल्प यानी गोला भर सकता है. अगर कोई अभ्यर्थी कोई भी विकल्प या गोला नहीं भरता है तो उसके 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे. वहीं अगर कोई अभ्यर्थी कुल प्रश्नों में से 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों के विकल्प यानी गोले को नीले पेन से गहरा नहीं करता है तो उसे परीक्षा के लिए आयोग्य कर दिया जाएगा. परीक्षा में नीले बॉल पेन का ही प्रयोग करना है. वहीं आयाेग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों ने सवाल के गोले भरे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.
पुरानी फोटो है तो एंट्री नहीं मिलेगी
आयोग ने गाइडलाइंस में स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अपने साथ एक आईडी कार्ड साथ में रखना होगा. आयोग ने कहा है कि उस आईडी कार्ड में अगर फोटो पुराना है तो उसे अपडेट करा लें. इससे अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी. अगर किसी अभ्यर्थी की फोटो का मिलान नहीं होगा तो उसकी एंट्री हो जा सकती है.
आयोग की गाइडलाइंस को यहां पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें–लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?