
RSSB ने अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहतImage Credit source: Social Media
RSSB Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. आरएसएसबी की तरफ से आयोजित होने वाली जो प्रतियोगी परीक्षाएं एकल पाली में हाेंगी, वह अब 11 बजे से आयोजत की जाएंगी. इसको लेकर RSSB ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र खोजने में भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि अभ्यर्थियों के हित में RSSB ने क्या फैसले लिए हैं? इसके पीछे की वजह क्या है?
एकल पाली एग्जाम का समय क्यों बदला ?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने एकल पाली वाले एग्जाम का समय बदल दिया है. अब एकल पाली वाले एग्जाम 10 बजे के बजाय 11 बजे से शुरू होंगे. तो वहीं परीक्षा केंद्र पर प्रवेश एक घंटे पहले के बजाय 45 मिनट पहले बंद किया जाएगा. RSSB ने ये फैसला अभ्यर्थियों के सुझाव के बाद लिया है. असल में बीते दिनों RSSB के चैयरमैन आलोक राज ने X में पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी कि दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों ने एकल पाली वाले एग्जाम 11 बजे से शुरू करने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से इन अभ्यर्थियों को एक दिन पहले घर से नहीं निकलना पड़ेगा और रात में दूसरी जगह रुकने की समस्या खत्म होगी.
एडमिड कार्ड में परीक्षा केंद्र की लोकेशन मिलेगी
इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) अभ्यर्थियों के हित में एक और फैसला लेने जा रहा है. इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र खोजने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. असल में अभ्यर्थियों ने RSSB के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था कि दूसरे शहरों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र खोजने में परेशानी होती है. इसके बाद अब जल्द ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन होने के साथ ही परीक्षा केंद्र की लोकेशन भी मिलेगी, जिस पर क्लिक कर आसानी से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं. असल में इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि अभ्यर्थियों को समय पर उनका परीक्षा केंद्र नहीं मिला और वह देर से पहुंचे. ऐसे में वह परीक्षा नहीं दे सके.
ये भी पढ़ें-NITI Aayog Internship 2025: नीति आयोग में इंटर्नशिप का मौका, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन