
रेलवे भर्ती बोर्ड Image Credit source: getty images
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अक्टूबर 2025 में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के कुल 2,570 पद भरे जाएंगे. संक्षिप्त अधिसूचना (short notification) जारी कर दी गई है और पूरी जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी. जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया.
क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया?
रेलवे के अंदर सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन कर सकेंगे. ये आवेदन केवल आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
आयु की सीमा और सैलरी क्या है?
आयु की सीमा 18 से 33 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक) होनी चाहिए वहीं आरक्षित कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 35,400 रुपये हर महीने वेतन मिलेगा.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर इंजीनियर और संबंधित पदों के लिए इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित विषय में डिप्लोमा/डिग्री (बीई/बीटेक) आवश्यक है. CMA पद के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. डिटेल्ड शैक्षिक योग्यता की जानकारी पूर्ण अधिसूचना में मिलेगी.
चयन की प्रक्रिया क्या रहेगी?
कैंडिडेट्स का चयन चार चरणों में किया जाना है.
1- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-I)
2- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-II)
3- दस्तावेज का सत्यापन
3- मेडिकल टेस्ट
पहले चरण (CBT-I) में सफल अभ्यर्थियों को CBT-II में बुलाया जाएगा. ऐसे में रेलवे में नौकरी चाहने वाले युवाओं को सलाह है कि वे तैयारी अभी से शुरू कर दें.
अन्य भर्ती
फिलहाल RRB 368 सेक्शन कंट्रोल ऑफिसर (SCO) पदों के लिए भी आवेदन ले रहा है. इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2025 तक है.
यह खबर भी पढ़ें- ICSE-ISC Date Sheet 2026: सीआईएससीई जल्द जारी करेगा 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल