
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 एडमिट कार्डImage Credit source: Getty Images
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 8 अक्टूबर 2025 को गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) सीबीटी-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की यात्रा व्यवस्था और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए 3 अक्टूबर को सिटी स्लिप भी पहले ही जारी की जा चुकी थी.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा.
- जिसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना चाहिए.
सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
- अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट (rrbcdg.gov.in) या भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर RRB NTPC CBT 2 ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- स्लिप को ध्यान से चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
परीक्षा का पैटर्न क्या है?
एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा में गणित, सामान्य बुद्धि, तर्कशक्ति और सामान्य जागरूकता के 120 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा में गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. इस भर्ती के तहत कुल 8,113 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 1,736 मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, 994 स्टेशन मास्टर, 3,144 मालगाड़ी प्रबंधक, 1,507 कनिष्ठ लेखा सह टाइपिस्ट और 732 वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के पद शामिल हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में लगभग 1.21 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. सफल उम्मीदवारों को आगे टाइपिंग स्किल टेस्ट और दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
यह खबर भी पढ़े-IndiaAI Fellowships के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2 लाख रुपये तक मिलेगी फेलाेशिप, जानें पूरी डिटेल्स