RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट का रिजल्ट जारी, जानें कैसी रही कटऑफ, कहां देख सकते हैं रिजल्ट?

RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट का रिजल्ट जारी, जानें कैसी रही कटऑफ, कहां देख सकते हैं रिजल्ट?

RRB NTPC सीबीटी 1 का रिजल्ट जारीImage Credit source: TV9

RRB NTPC 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) 2025 ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने कटऑफ भी जारी की है. इसमें सफल अभ्यर्थी ही RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 में शामिल हो सकेंगे. 11,500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए RRB NTPC एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है.

आइए जानते हैं कि RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 की कटऑफ कैसी रही है? साथ ही जानते हैं कि अभ्यर्थी कहां और कैसे RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट देख सकते हैं.

यहां देखें रिजल्ट, ऐसे किया जा सकता है डाउनलोड

RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर देखा सकता है. वहीं वेबसाइट से ही रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है.

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें, रिजल्ट ओपन होगा
  • नीचे डाउनलोड का बटन है, उसे पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है.

जानें कैसी रही कटऑफ

RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 के रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी हुई है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 84.15797 रही है. जबकि ओबीसी अभ्यर्थियों की कटऑफ 81.00841 रही है. इसी तरह एसटी वर्ग की कटऑफ 76.42849 और एससी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 78.16263 रही है.

13 अक्टूबर को हो सकती CBT, इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम

RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी हो गया है. इसके साथ ही RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड 13 अक्टूबर, 2025 को सीबीटी 2 का आयोजन कर सकता है.

वहीं RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल में रिक्तियों की बात करें तो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर 11,558 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें ग्रेजुएशन स्तर पर कुल 8,113 पर भर्ती की जानी है ताे वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कुल 3,445 पदों पर भर्ती की जानी है.

ये भी पढ़ें-DUSU Election 2025: NSUI की हार क्या रही वजह? जानें कैसे पायलट-बेनीवाल की जंग रही बेनतीजा