
अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Image Credit source: getty images
RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान के कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों में 574 सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल सहित विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां की जानी हैं. ये सभी पद राज्य के विभिन्न काॅलेजों में भरे जाएंगे. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है और सिलेक्शन कैसे किया जाएगा.
RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ की अभ्यर्थी NET/SLET/SET या पीएचडी किया हो. वहीं आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी सहित आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को छूट भी दी गई है.
RPSC Assistant Professor Bharti 2025: कितनी है आवेदन फीस?
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 600 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
- आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भर्ती विज्ञापन चेक कर सकते हैं.
RPSC Assistant Professor Jobs 2024: कैसे होगा सिलेक्शन?
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट साक्षात्कार में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – इन नौकरियों पर नहीं होगा AI का असर, जानें कौन सी जाॅब