
अगर आप भी मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. पंजाब के मोहाली से मोमोज लवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा.
वहां सड़ी-गली सब्जियों, फंगस लगी पत्तागोभी और खराब तेल से मोमोज बनाया जा रहा था. इतना ही नहीं, यहां मोमोज के मसाले में कीड़े तक मिलने की बात सामने आई है. इसके साथ ही यहां एक फ्रिज के अंदर जानवर का कटा हुआ सिर बरामद किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा, फैक्ट्री में बर्तनों के अंदर कुछ मात्रा में मांस भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दरअसल यहां फैक्ट्री से निकल रहे कचरे को देखकर लोगों को शक हुआ. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो स्थिति बेहद भयावह थी. वहां गंदगी के बीच मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया.
इस फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली पत्तागोभी पूरी तरह से फंगस से ढकी हुई थी. बर्तनों को वॉशरूम में रखा गया था और इस्तेमाल किया गया तेल बार-बार दोबारा इस्तेमाल हो रहा था. गंदगी और बदबूदार माहौल में तैयार किए जा रहे मोमोज और स्प्रिंग रोल को शहरभर के ठेलों और दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा था.
जब अधिकारियों को इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच शुरू की. बरामद किए गए कटे सिर की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इसे वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री के मालिक समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.