
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली रिकॉर्डतोड़ पारी. (Photo: PTI)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दमदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए. इस अहम पारी से रोहित कई बड़े रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए. अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी से सबसे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बड़े दिग्गजों को पछाड़ा. दरअसल, इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कप्तान सनथ जयसूर्या (74 रन) और साउथ अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए (61* रन) को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (117) पहले नंबर पर हैं. इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले वो चौथे कप्तान भी बन गए हैं.
रोहित की रिकॉर्डतोड़ पारी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सिर्फ 4 कप्तानों ने ही 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली है. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है. सौरव गांगुली, सनथ जयसूर्या और हैंसी क्रोनिए के बाद ये कारनामा अब रोहित ने कर दिखाया है. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक और रिकॉर्ड की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, भारतीय कप्तान आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली को पछाड़ा
ICC के नॉकआउट मुकाबलों में रोहित के नाम अब 11 पारियों में 535 रन हो गए हैं, जबकि कोहली ने 14 पारियों में 531 रन बनाए हैं. आईसीसी के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग टॉप पर हैं. उन्होंने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं. वहीं, भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 657 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित ने फाइनल में दिखाया दम
रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार भारतीय टीम के लिए ये काम किया. ICC के हर बड़े टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए. लेकिन टीम को तेज शुरुआत देने के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो अक्सर फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलने से चूक जाते थे. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने यही गलती की थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में उन्होंने समझदारी दिखाई और अर्धशतक के बाद भी जमे रहे और 76 रन बनाए.