
टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बावजूद अगले कुछ हफ्तों तक किसी और की कप्तानी में खेलेंगे रोहित.Image Credit source: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
रोहित शर्मा ने एक बार फिर भारतीय फैंस से किया वादा पूरा कर लिया है. कुछ ही हफ्तों पहले मुंबई में एक इवेंट के दौरान रोहित ने फैंस से कहा था कि वो और उनकी टीम पूरी कोशिश करेगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी फिर से भारत आए. दुबई में रविवार 9 मार्च को भारतीय कप्तान ने अपनी इस बात को सच कर दिखाया. टीम इंडिया चैंपियंस ट्ऱॉफी की चैंपियन बन गई है. मगर अब जल्द ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के ही अपने एक स्टार खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब रोहित जब मैदान पर उतरेंगे तो वो कप्तानी नहीं कर रहे होंगे, बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर ही खेलेंगे. मगर इससे पहले कि आप ये सोचें कि रोहित टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ रहे हैं तो साफ-साफ बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. रोहित तो फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान बने ही रहेंगे लेकिन यहां पर बात इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब रोहित सीधे आईपीएल 2025 के लिए मैदान पर उतरेंगे, जहां वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए अपना दम दिखाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया अब अगले करीब 2 महीनों तक मैदान से दूर रहेगी. इस दौरान रोहित समेत सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन में व्यस्त होंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे सीजन में हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे. हार्दिक को 2024 सीजन से पहले ही मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, जिस पर तब काफी बवाल मचा था. हालांकि, इसके बाद ही रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई का पहला ही मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
रोहित की बात करें तो भारतीय कप्तान ने फाइनल के बाद ये साफ कर दिया कि वो वनडे फॉर्मेट से फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं. यानि रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे और ऐसे में फिलहाल वनडे में किसी तरह की लीडरशिप चेंज की स्थिति नजर नहीं आती. हालांकि, टीम इंडिया जब जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी, तो क्या उसमें रोहित कप्तान रहेंगे या फिर रोहित टीम में भी रहेंगे या नहीं, अब इस पर हर किसी की नजरें हैं.