‘रोहित और…’ Rinku Singh ने बताए अपने दो सबसे पसंदीदा कप्तानों के नाम, एमएस धोनी का कर डाला अपमान “ • ˌ

‘रोहित और…’ Rinku Singh ने बताए अपने दो सबसे पसंदीदा कप्तानों के नाम, एमएस धोनी का कर डाला अपमान “ • ˌ
Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई महान कप्तान हुए हैं। कपिल देव, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने टीम इंडिया (Team India) को काफी सफलता दिलाई। मगर इसके बावजूद जब टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह से उनके पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इनमें से किसी का नाम नहीं लिया। आइये जानते हैं कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) किस कप्तान को ज्यादा पसंद करते हैं।

कौन हैं Rinku Singh के फेवरेट कप्तान?

Rinku Singh
Rinku Singh

हाल ही में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) से इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनके पसंदीदा कप्तान कौन हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लिया। फैंस को उम्मीद होगी कि रिंकू भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आपको बता दें कि रिंकू ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेला है।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

क्या बोले Rinku Singh?

Rinku Singh
Rinku Singh

न्यूज़ 24 के साथ खास बातचीत करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा, “रोहित भैया की कप्तानी मुझे पसंद हैं और विराट भैया भी काफी अच्छे लगते हैं, क्योंकि कप्तानी में अग्रेसन बहुत जरूरी होता है। आपको पूरी टीम को लेकर चलना होता है। इसलिए मुझे उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी लगती थी।”

इतना ही नहीं इसके अलावा रिंकू सिंह ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के भी नाम बताए। उन्होंने कहा, “सुरेश रैना की बल्लेबाजी मुझे पसंद है मगर सबसे फेवरेट रोहित शर्मा हैं। उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत ज्यादा टाइम रहता है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी पसंदीदा बल्लेबाज हैं। सूर्या भाई तो एकदम अलग हैं, वो ऐसे शॉट मारते है कि कोई मार ही नहीं सकता।”

Rinku Singh ने मचाया है धमाल

Rinku Singh
Rinku Singh

26 साल के रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में एंट्री मिली। उन्होंने अब तक खेले 23 टी20 मुकाबलों में 59.71 की औसत और 174.17 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।