
रोहिणी आचार्य.
बिहार में लालू परिवार में तकरार बढ़ती जा रही है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बाद अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य बगावत की मूड में है. तेजस्वी यादव के करीबी सांसद संजय यादव के वीडियो वायरल होने के बाद रोहिणी ने निशाना साधा और अब रोहिणी आचार्य ने न सिर्फ अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को प्राइवेट कर दिया है, बल्कि अपने परिवार के कुछ करीबी सदस्यों को भी अनफॉलो कर दिया है.
रोहिणी एक्स पर 61 लोगों को फोलो करती हैं, जिनमें से सिर्फ उनकी बहन मीसा भारती ही पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से परिवार की सदस्य हैं. रोहिणी राजद या अपने परिवार के किसी और सदस्य को फॉलो नहीं करतीं. इसे तेजस्वी यादव के प्रति रोहिणी आचार्य के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है.
रोहिणी के अनफॉलो करने का कारण तेजस्वी यादव के एक करीबी सहयोगी संजय यादव को लेकर उनके और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच मतभेद बढ़ गए हैं.
रोहिणी आचार्य ने परिवार के सदस्यों को किया अनफॉलो
रोहिणी आचार्य ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की. पहली पोस्ट में उन्होंने अपने पिता लालू की एक तस्वीर के साथ लिखा, “जो अपनी जान जोखिम में डालते हैं, निडरता उनके खून में होती है.” उन्होंने खुद को एक जिम्मेदार बेटी और बहन बताया.
हालांकि, ये पोस्ट, जो शनिवार सुबह 8 बजे तक सार्वजनिक थे, अचानक गायब हो गए जब रोहिणी ने अपना एक्स अकाउंट प्राइवेट कर दिया. यह घटनाक्रम पार्टी और परिवार के भीतर चल रही खींचतान की ओर इशारा करता है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
तेज प्रताप यादव ने कहा- मैं हूं साथ
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी परिवार और राजद के कई सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है, जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह की खबरें आ रही हैं. लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया था. तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने लालू के फैसले का समर्थन किया है.
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने RJD नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, “एक महिला होने के नाते उन्होंने जो सराहनीय काम किया है शायद ही कोई बेटी या मां कर सकती है। यह हमारे और सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है। इनकी चर्चा सदैव की जाएगी। हमारी बहनों का जो pic.twitter.com/KpDKmKnPjS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्होंने जो सराहनीय काम किया है, वो शायद कोई बेटी या मां नहीं कर सकती. ये हमारे और सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है. उनके योगदान की हमेशा चर्चा होगी. जो भी हमारी बहनों का अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र उन पर वार करेगा.
रोहिणी आचार्य के इस कदम से लालू परिवार और राजद में और उथल-पुथल मचने की संभावना है. यह देखना बाकी है कि आगे क्या होता है और रोहिणी आचार्य का अगला कदम क्या होगा?