
ऋषि कपूर का लोगों को करारा जवाब
Rishi On Taimur Name: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी. अलग-अलग धर्मों से होने के चलते दोनों की शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी और एक्ट्रेस को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. वहीं जब सैफ और करीना ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था, तब भी ये कपल खूब सुर्खियों में रहा था. दरअसल सैफ और करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान का नाम काफी विवादों में रहा था.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान दो बेटों के पैरेंट्स हैं. कपल के छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान हैं. वहीं बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान हैं. तैमूर का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था. उस वक्त उसके नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था. क्योंकि इतिहास में तैमूर ए लंग नाम का एक क्रूर शासक हुआ है और उसने भारतीयों पर काफी अत्याचार भी किया था. इस वजह से करीना द्वारा बेटे का नाम ऐसे क्रूर और अत्याचारी व्यक्ति के नाम पर रखने पर बवाल देखने को मिला था. इस बवाल पर तब करीना के चाचा और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपनी बात रखी थी.
तैमूर नाम के बवाल पर ऋषि ने क्या कहा था?
ऋषि कपूर ने पहले करीना और सैफ को माता-पिता बनने पर बधाई दी थी. इसके बाद दिवंगत अभिनेता ने एक्स पोस्ट में लिखा था, ”कोई मां-बाप अपने बच्चे का नाम क्या रखना चाहता है, इसे लेकर लोग क्यों परेशान हैं? अपना काम करिए, इससे आपको क्या मतलब. मां-बाप की मर्जी.” हालांकि ऋषि यहीं नहीं रुके थे. उन्होंने आगे भी लोगों को फटकार लगाई थी.
Why are people so bothered what the parents want to name their child please?Mind your business,it’s got nothing to do with you.Parents wish!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
ऋषि की पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए थे और लोगों ने एक्टर को भी आड़े हाथों ले लिया था. लेकिन, इसके बाद ऋषि ने लिखा था, ”तुम अपना काम करो. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा न? तुम होते कौन हो कमेंट करने वाले?” वहीं एक कमेंट के जवाब में अभिनेता ने लिखा था, ”अलेक्जेंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे. ये दुनिया भर में बेहद प्रचलित नाम हैं. अपना काम करो न तुम. तुमको क्या तकलीफ है?”
You mind your bloody business. Tumhare beta ka naam toh naheen rakha na? Who are you to comment? https://t.co/Sr3SOl65cU
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
2020 में हो गया था ऋषि का निधन
ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका साल 2020 में कैंसर के चलते मुंबई में निधन हो गया था. अभिनेता ने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.