
लता मंगेशर और ऋषि कपूर
Rishi On Lata Mangeshkar: ऋषि कपूर और लता मंगेशकर, ये दोनों ही दिग्गज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक रहे हैं. दोनों ने अपनी-अपनी फील्ड में बड़ा खास नाम कमाया था. लता जी और ऋषि कपूर दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन, ऋषि अपनी फिल्मों और लता मंगेशकर अपने गानों के चलते हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. वैसे आज हम आपसे इन दोनों दिग्गजों की बात उनकी एक दशकों पुरानी तस्वीर को लेकर कर रहे हैं, जिसे ऋषि अपनी सबसे खास फोटो मानते थे.
इंडस्ट्री के बड़े से बड़े दिग्गजों की तरह ही ऋषि कपूर भी लता जी का काफी सम्मान करते थे, वहीं लता जी ऋषि के साथ ही उनके पिता राज कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अच्छा रिश्ता शेयर करती थीं. ऋषि के जन्म के बाद लता जी ऋषि को देखने के लिए पहुंची थीं और नन्हें ऋषि को लता जी ने अपनी गोद में भी उठाया था. ऋषि ने उस तस्वीर को 2020 में सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं लता मंगेशकर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी.
दो-तीन महीने के ऋषि को लता जी ने गोद में लिया था
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते थे और वो अक्सर ही एक्स पर पुरानी तस्वीरें और यादें शेयर करते थे. जनवरी 2020 में दिवंगत अभिनेता ने लता जी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दिग्गज गायिका ने ऋषि को अपनी गोद में ले रखा है. उस वक्त ऋषि दो-तीन महीने के थे. अभिनेता ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ”नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए.”
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
लता जी ने कही थी ये बात
ऋषि कपूर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लता मंगेशकर ने भी प्रतिक्रिया दी थी. स्वर कोकिला ने लिखा था, ”नमस्कार ऋषि जी. फोटो देखके मुझे बहुत-बहुत खुशी हुई. मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी. मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी (ऋषि कपूर की मां) और राज साहब (राज कपूर) की याद आई. इस फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था. आपने सबके साथ शेयर किया ये बहुत अच्छा किया. आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है.”
नमस्कार ऋषिजी.फ़ोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी.ये फ़ोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था.आपने सबके साथ साँझा किया ये बहुत अच्छा किया.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 28, 2020