
ऋषभ शेट्टी का कमाल
Kantara Chapter 1 Actor Rishab Shetty Career: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से जो कुछ कलाकार अपने हुनर की वजह से जाने गए हैं उसमें ऋषभ शेट्टी का नाम भी शामिल है. उन्होंने कांतारा फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता और फिल्म दुनियाभर में पसंद की गई. एक तरफ तो वे अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करते नजर आए हैं वहीं दूसरी तरफ वे पर्दे के पीछे से भी फैंस को क्या खूब सिनेमैटिक अनुभव दे रहे हैं. फिलहाल तो जो भी कांतारा चैप्टर 1 देखकर आ रहा है वो इस बात का जिक्र कर रहा है.
एक्टर ने अपने करियर में एक डायरेक्टर के तौर पर तो कम समय में ही काफी सफलता हासिल कर ली है लेकिन वे एक एक्टर के तौर पर भी उतने ही सक्सेसफुल हैं. कांतारा चैप्टर 1 फिल्म के कर्ता-धर्ता ही वही हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी के अभिनय का ग्राफ कैसा रहा है.
ऋषभ शेट्टी ने किस फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू?
एक्टर ने साल 2012 में तुगलग फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे विलेन के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. मतलब अभिनय की दुनिया में भी उन्हें कदम रखते ही सफलता मिल गई थी. इसके बाद वे साल 2013 में अट्ठासा फिल्म में नजर आए. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट्स के मुताबिक शानदार कमाई की थी और सुपरहिट रही थी. इसके बाद उनकी तीसरी फिल्म लूसिया तो ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में ऋषभ ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल का रोल प्ले किया था. ये सिलसिला यूं ही जारी है. साल 2022 में उनकी फिल्म कांतारा ब्लॉकबस्टर रही थी. अब इस फिल्म के प्रीक्वल के साथ ऋषभ शेट्टी हाजिर हैं.
13 साल में दे डालीं 6 ब्लॉकबस्टर्स
ऋषभ शेट्टी ने अपने 13 साल के करियर में 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी तीसरी फिल्म लूसिया उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद उन्होंने उलिडवडु कंडन्थे नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. ये बैक टू बैक उनकी दूसरी ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद उन्होंने सरकारी ही प्रा नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. इस फिल्म को बेस्ट चाइल्ड फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में…
फिर एक्टर ने साल 2019 में बेल बॉटम नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये भी उनकी बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर थी जो उनकी सफलता की कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रही थी. लेकिन अभी तो भरा समंदर पड़ा था और ऋषभ शेट्टी किनारे पर ही मोतियां बिन रहे थे. उन्होंने साल 2021 में गरुण गमना ऋषभ वहना नाम की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी जो उनके करियर की 5वीं ब्लॉकबस्टर थी. मगर सैलाब तो उसके बाद आया. साल 2022 में आई कांतारा ऋषभ शेट्टी के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.