
हॉलीवुड को टक्कर देगा कांतारा यूनिवर्स! Image Credit source: सोशल मीडिया
Rishab Shetty Film Kantara Chapter 1: साल 2022 में ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब इस फिल्म का प्रीक्वेल ‘कांतारा चैप्टर 1’ के नाम से थिएटर में रिलीज हुआ है. इन फिल्मों के जरिए ऋषभ शेट्टी ने तुलुनाडू (कर्नाटक का एक गांव) की लोककथाओं को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है कि अब इससे जुड़ी हर नई कड़ी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान लेकर आ सकती है. यही वजह है कि ऋषभ शेट्टी कांतारा का सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं.
कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ (जो असल में पिछली फिल्म का प्रीक्वल है) के बाद अब इसके सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है. कांतारा चैप्टर वन के आखिर में मेकर्स ने ‘कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 2’ का ऐलान कर दिया है. यानी जल्द ही इस कड़ी की तीसरी फिल्म ऋषभ शेट्टी हमारे सामने पेश करेंगे.
100 करोड़ का बजट में बनी है प्रीक्वेल
होमब्ले फिल्म्स के बैनर तले 18 करोड़ में बनी ‘कांतारा’ की सफलता के बाद, ‘चैप्टर 1’ का बजट करीब 125 करोड़ तक पहुंच गया था. पहले पार्ट में जहां दैव के साथ मानव का संघर्ष दिखाया गया था, वहीं प्रीक्वल में ‘दैव’ की उत्पत्ति, गुलिगा दैव का रौद्र रूप और कांतारा के जंगल में रहने वाले आदिवासी समाज का सदियों पहले के कदंब राजवंश के साथ संघर्ष को दिखाया गया है.
प्रीक्वेल को भी मिल रहा है लोगों का प्यार
ऋषभ शेट्टी की दूसरी पैन इंडिया फिल्म को भी लोगों का खूब प्यार मिला है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म के लिए लोगों की क्रेज देखकर मेकर्स ने अब कांतारा के सिनेमेटिक यूनिवर्स का ऐलान करते हुए इस कड़ी में आने वाली अगली फिल्म का नाम भी बता दिया. सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी का उद्देश्य केवल एक हिट फिल्म देना नहीं है, बल्कि वो भारतीय सिनेमा की लोककथाओं पर आधारित एक ऐसा सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं, जो हॉलीवुड को भी टक्कर दे सके.
‘चैप्टर 3’ में क्या होगा?
कहा जा रहा है कि ‘कांतारा चैप्टर 2‘ में शिवा की वापसी हो सकती है. ‘कांतारा’ में हमने देखा था कि शिवा (ऋषभ शेट्टी) खुद दैव के रूप में बदल जाता है. ‘चैप्टर 3’ में शायद इस राज का खुलासा हो सकता है कि आखिर शिवा क्यों गायब हुआ. सूत्रों की मानें तो इस कहानी को फिर एक बार भूतकाल से वर्तमान में लाकर ये बताया जा सकता है कि दैव की परंपरा का 21वीं सदी में क्या महत्व है, और क्या शिवा का बेटा या कोई नया किरदार इस दैवीय विरासत को आगे बढ़ाएगा.
हो सकती है नए दैव की एंट्री
कांतारा के क्लाइमेक्स में घुलिगा दैव की बहन को दिखाया गया था. शायद फिल्म की अगली कड़ी में ऋषभ शेट्टी पंजुरली, घुलिगा और अन्य क्षेत्रीय दैवों को एक साथ लाकर एक महागाथा रचते हुए दिख सकते हैं.