Rishab Shetty: 9 साल में बनाईं 4 फिल्में, सारी हिट, कभी भी बॉक्स ऑफिस की जंग नहीं हारे हैं Kantara के डायरेक्टर

Rishab Shetty: 9 साल में बनाईं 4 फिल्में, सारी हिट, कभी भी बॉक्स ऑफिस की जंग नहीं हारे हैं Kantara के डायरेक्टर

एक्टर ऋषभ शेट्टी का जलवा

South Actor Rishab Shetty As Director: साउथ फिल्मों में पिछले कुछ सालों में ऐसे कई नाम सुनने में आए हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम किया है. इसमें एक नाम ऋषभ शेट्टी का भी है. ऋषभ शेट्टी ने अपने करियर में कुछ साल में ही कमाल कर दिया है. सिर्फ एक्टर के तौर पर ही उन्होंने एक निर्देशक के तौर पर भी अपने करियर में बड़ी कामियाबी हासिल की है.

अधिकांश लोगों की नजरों में तो ऋषभ शेट्टी कांतारा फिल्म की वजह से ही नजरों में आए हैं. लेकिन साउथ के लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ऋषभ शेट्टी तो अपने आप में ही सफलता की गारंटी हैं.

डायरेक्टर के तौर पर शानदार आगाज

ऋषभ शेट्टी ने एक डायरेक्टर के तौर पर अपना शानदार आगाज किया. एक्टर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म रिकी की थी. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. हालांकि एक निर्देशक के तौर पर ऋषभ शेट्टी के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी थी. फिल्म ने भी फैंस को ज्यादा मायूस नहीं किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपए का था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 5 करोड़ से ज्यादा कमाने में सफल रही थी. हालांकि ये बिलो एवरेज रही थी मगर फ्लॉप होने से बच गई थी. मतलब की एक्टर ने एक डायरेक्टर के तौर पर अपना ठीक-ठाक आगाज कर दिया था.

बनए रखा अपनी सफलता का रिदम

इसके बाद ऋषभ शेट्टी ने अपनी इस रिदम को आगे भी बरकरार रखा था. बल्कि उनकी दूसरी फिल्म तो बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम था किरिक पार्टी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए का था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में 50 करोड़ के करीब कमाने में सफल रही थी. मतलब की फिल्म ने उम्मीद से काफी बढ़कर परफॉर्म किया था. इसके बाद एक्टर ने बच्चों पर बनी फिल्म रमन्ना राय बनाई थी. इस फिल्म ने कमाई भी की थी साथ ही इसे नेशनल अवॉर्ड समेत कई सम्मान भी मिले थे. फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था.

कांतारा से दुनियाभर में छाए

इसके बाद साल 2022 में आई उनकी फिल्म कांतारा ने चुप-चाप सिनेमाघरों में दस्तक दी और देखते ही देखते दुनियाभर में माहौल बना दिया. इस फिल्म ने भारत में तो अच्छा कलेक्शन किया ही साथ ही विदेशों में भी फिल्म की कमाई तगड़ी रही. 20 करोड़ रुपए से भी कम के बजट में बनी फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा दुनियाभर में कमा लिए और बता दिया कि साउथ वाले किसी से कम नहीं हैं. फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

अब एक्टर इसी फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर आ रहे हैं. पिछले पार्ट में भी वर्ड ऑफ माउथ ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट में भी वर्ड ऑफ माउथ की बहुत महत्ता रहेगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर भारत में 60 करोड़ रुपए के करीब कमा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर कुली और ओजी के बाद ये साल 2025 की ओपनिंग डे की तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म बन जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *