
कन्नौज. यूपी के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मां और बेटी एक साथ घर से गायब हो गई. जब इस बात की जानकारी महिला के पति और बेटी के पिता को हुई तो आसपास हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मां और बेटी मेंटली डिस्टर्ब है. जब दोनों के अचानक गायब होने पर हंगामा मचा और पुलिस को सूचना हुई तो तुरंत पुलिस की एक टीम ने गायब मां बेटी को ढूंढ़ना शुरू किया.
जिसके बाद आज लापता युवती अर्धनग्न अवस्था में रेलवे स्टेशन के पास पड़ी मिली, लेकिन उसकी मां का कोई पता न चला. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिये भेज दिया है और वहीं मां की तलाश शुरू कर दी है. जब लड़की का पिता पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उसने बताया कि पहले भी कई बार यह दोनों गायब हुईं है पर मिल जाती थीं लेकिन इस बार काफी ढूढ़ने के बाद भी नहीं मिलीं.
मामला कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की निवासी मानसिक विक्षिप्त महिला और उसकी जवान बेटी शुक्रवार को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयीं थी. महिला और बेटी दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है. आज बेटी अर्धनग्न हालत में जिले के गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन के पास पड़ी मिली. सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाल मौके पर पहुंचे और महिला पुलिस के जरिये युवती को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी मिलने पर युवती का पिता थाने पहुंचा और पूरी दास्तां बतायी. पुलिस ने युवती की लापता मां की तलाश शुरू कर दी है. सीओ सदर कमलेश कुमार का कहना है कि मामले में तालग्राम और गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस पड़ताल में जुटी है. उन्होने जल्द ही मां को ढूंढने और सच्चाई सामने लाने की बात कही है.
वहीं लड़की के भाई ने बताया कि मेरी बहन और मां दोनों माइंड से थोड़ी कमजोर है और वह कल शाम यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे घर से निकल गईं. आज पुलिस का फोन आया कि तुम्हारी बहन मिल गई है आकर के ले जाओ. अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर कन्नौज कमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है कि पहले भी मां-बेटी एक साथ घर से गायब हुई है लेकिन इस बार कल से गायब है और अभी तक नहीं मिलीं. वहीं अब मां की तलाश पुलिस कर रही है और बेटी मिल चुकी है.