रिलायंस को घाटा, तो HDFC का बढ़ गया मुनाफा; टॉप 10 कंपनियों ने बाजार से कमाएं इतने हजार करोड़

रिलायंस को घाटा, तो HDFC का बढ़ गया मुनाफा; टॉप 10 कंपनियों ने बाजार से कमाएं इतने हजार करोड़

कंपनियों का मार्केट कैप

पिछले सप्ताह देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 74,573.63 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा लाभ हुआ. एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को फायदा हुआ.

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इंफोसिस के मूल्यांकन में गिरावट आई है. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,106.28 करोड़ रुपये बढ़कर 14,81,889.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. LIC का मार्केट कैप 20,587.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,72,507.17 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 9,276.77 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,340.70 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,859.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,806.50 करोड़ रुपये हो गया है.

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19,351.44 करोड़ रुपये घटकर 18,45,084.98 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,031.45 करोड़ रुपये घटकर 10,80,891.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 850.32 करोड़ रुपये घटकर 6,00,954.93 करोड़ रुपये रह गया. देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा है.

कैसा रहा था शेयर बाजार

शेयर बाजार में दुनिया में चल रही ग्लोबल टेंशन के बावजूद स्थिरता देखने को मिली मार्केट का प्रमुख सूचकांक हफ्ते भर में तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं, इसी के चलते सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया. गोल्ड और सिल्वर के भाव इसी बीच बढ़ गए. रही बात मार्केट की तो बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 780.71 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़ा और निफ्टी में 239.55 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 223.86 अंक की तेजी के साथ 81,207.17 पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *