रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव, अनिल अंबानी को ED ने भेजा समन

रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव, अनिल अंबानी को ED ने भेजा समन

अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के शेयर ने अपने निवेशकों को एक बड़ा झटका दिया है। एक समय ₹730 पर बिकने वाला यह शेयर अब 99% से ज़्यादा गिरकर ₹1 के स्तर पर आ गया है। हालाँकि, बीते सोमवार को इसके भाव में लगभग 5% की बढ़त देखी गई और यह ₹1.45 पर पहुँच गया। शेयर का 52 हफ़्तों का सबसे निचला स्तर ₹1.33 था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह ₹2.59 के उच्चतम स्तर पर पहुँचा था।


अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा

कंपनी की वित्तीय मुश्किलों के बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन एक कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में जारी किया गया है। ED ने अंबानी को विदेश यात्रा करने से रोकने के लिए उनके ख़िलाफ़ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया है। यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनियों को बैंकों से मिले कुल ₹31,580 करोड़ के क़र्ज़ से जुड़ा है।


बैंकों के फ़ैसले और विवाद

इस मामले में बैंकों के अलग-अलग फ़ैसले भी सामने आए हैं। जहाँ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को ‘धोखाधड़ी वाला खाता’ बताया था, वहीं जुलाई में केनरा बैंक ने मुंबई हाई कोर्ट से कहा कि उसने अपना यह फ़ैसला वापस ले लिया है। केनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को ‘धोखाधड़ी’ वाला खाता घोषित करने का अपना आदेश वापस ले लिया है, जो दिवालिया प्रक्रिया से गुज़र रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *