रिलेशनशिप में पार्टनर के प्रति हर इंसान की अपनी पसंद-नापसंद होती है। लेकिन पुरुषों में कुछ ऐसी खास क्वालिटीज़ होती हैं, जिन्हें देखकर महिलाएं तुरंत उन पर फिदा हो जाती हैं। आइए जानते हैं पुरुषों की उस आवाज के बारे में, जो महिलाओं को सबसे ज़्यादा पसंद आती है।
आजकल हर व्यक्ति एक अच्छा जीवनसाथी चाहता है। लड़कियाँ लाइफ पार्टनर खोजते समय कई तरह की खूबियाँ अपने पार्टनर में देखती हैं। हर व्यक्ति की पसंद एक जैसी नहीं होती, लेकिन पुरुषों में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो महिलाओं को झट से पसंद आ जाती हैं और वे उन पर तुरंत फिदा हो जाती हैं।

इमोशनल और गहरी आवाज़ का जादू
अगर आप किसी लड़की से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और उसे आपकी गहरी और इमोशनल आवाज़ सुनाई देती है, तो उसे लगता है कि वह बस ऐसी ही आवाज़ सुनती रहे। ऐसी पर्सनल चॉइस को लेकर बात की जाए तो ज़्यादातर महिलाओं को भारी आवाज़ वाले लड़के बहुत ज़्यादा पसंद आते हैं। महिलाओं को ये मर्दाना आवाज़ें आकर्षक लगती हैं।
क्यों मानी जाती है लड़कों की गहरी आवाज़ खास?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, डीप वॉइस (गहरी आवाज़) वाले पुरुष ज़्यादा आकर्षक होते हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की एक रिसर्च में पाया गया था कि महिलाओं को डीप वॉइस वाले पुरुष सबसे ज़्यादा आकर्षित करते हैं।
- अच्छे स्पीकर की निशानी: डीप मेल वॉइस यह बताती है कि इंसान एक अच्छा स्पीकर है।
- कम आक्रामकता: अगर इसमें कहीं से ब्रेथलेसनेस (साँस लेने की हल्की आवाज़) दिखती है, तो समझा जाता है कि इस इंसान में आक्रामकता थोड़ी कम है।
- आकर्षण का केंद्र: यह बात भी सच है कि महिलाओं को डीप पिच साउंड वाले पुरुष काफ़ी ज़्यादा आकर्षक लगते हैं। एक स्टडी में यह पता चला है कि ऐसे पुरुषों को ज़्यादातर फीलिंग्स (भावनाओं) के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है। हालांकि, यह जेनेटिक क्वालिटी सच्चे प्यार (True Love) में नहीं, बल्कि सिर्फ आकर्षण (Attraction) के लिए ही बेहतर मानी जाती है।
तो अगली बार जब आप किसी से बात करें, तो अपनी आवाज़ के जादू पर ध्यान दें!