Rekha National Award: बात जब भी हिंदी सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन अदाकाराओं की होती है तो जेहन में सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का नाम भी जरूर आता है. अपने दौर में रेखा ने बॉलीवुड में अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी फिल्मों और अदाकारी से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 70 के दशक में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ने 90 के दशक तक बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.
70 और 80 के दशक में रेखा की बड़े पर्दे पर तूती बोलती थी. उनकी बेहतरीन फिल्मों की बात करेंगे तो फेहरिस्त काफी लंबी हो जाएगी. लेकिन, आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उनका अभिनय इतना कमाल का था कि एक्ट्रेस की झोली में पहला नेशनल अवॉर्ड आ गया था.
इस फिल्म के लिए जीता था नेशनल अवॉर्ड
71 साल की रेखा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म ‘सावन भादो’ से की थी जो साल 1970 में रिलीज हुई थी. अपने बॉलीवुड डेब्यू के 11 साल बाद उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए मिला था. ये पिक्चर साल 1971 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रेखा की एक्टिंग के साथ-साथ उनेक डांस और खूबसूरती को भी काफी सराहा गया था. फिल्म में अपने बेहतरीन काम के लिए रेखा को बेस्ट एक्ट्रेस के पहले नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
उमराव जान में एक्ट्रेस ने यादगार किरदार निभाया था. ये पिक्चर उर्दू लेखक मिर्जा हादी रुसवा के उपन्यास उमराव जान अदा पर बेस्ड है. इसका डायरेक्शन मुजफ्फर अली ने किया था. मेकर्स ने इस 44 साल पुरानी फिल्म को 50 लाख रुपये के बजट में बनाया था. वहीं इसने करीब 90 लाख रुपये का कारोबार किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
रेखा ने अपने लंबे करियर में सिलसिला, खून भरी मांग, खूबसूरत, मुकद्दर का सिंकदर, नमक हराम, कोई मिल गया, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कृष, जुदाई, सुहाग, धर्मा और बीवी हो तो ऐसी सहित 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. रेखा ने चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. इनके अलावा दिग्गज एक्ट्रेस को 2003 में आईफा और 2012 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.




