रेलवे करने जा रहा 32,438 पदों पर भर्ती, 23 फरवरी आवेदन आखिरी तारीख… जानिए सबकुछ “ ‧‧ .

रेलवे करने जा रहा 32,438 पदों पर भर्ती, 23 फरवरी आवेदन आखिरी तारीख… जानिए सबकुछ “ ‧‧ .इन पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 36 साल रखी गई है। (फाइल फोटो)

करियर डेस्क, इंदौर (Railway recruitment)। ग्वालियर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्ती कुल 32,000 पदों के लिए की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये रेलवे की 2024 की आखिरी भर्ती है। इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 36 साल तक होना चाहिए। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 फरवरी है। फॉर्म संशोधन की तिथि 25 फरवरी से छह मार्च तक है। इसमें पदों की संख्या कुल 32438 हैं।

ऐसे होगी परीक्षा

सबसे पहले परीक्षार्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण से किया जाएगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण होगी। दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।

naidunia_image

आवेदन शुल्क

पीडब्ल्यूबीडी महिला/ट्रांसजेंडर/ भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय/ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 250 रुपये का आवेदन शुल्क दिया जाएगा। अन्य सभी के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर भर्ती वाली लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फार्म भरें और सबमिट कर दें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

रेलवे की आखिरी भर्ती

ये रेलवे की 2024 की आखिरी भर्ती है। वर्ष 2024 में रेलवे ने करीब 50 हजार से अधिक भर्तियां निकाली थी। इनमें लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर, पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल पोस्ट जैसी श्रेणियां शामिल थीं। सबसे ज्यादा भर्तियां लोको पायलट के पदों पर निकाली गई थी।

रोजगार मेला: युवाओं ने साक्षात्कार देकर एचआर को किया इम्प्रेस, मिले ऑफर लेटर

युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारें जगह-जगह रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। ताजा खबर ग्वालियर से है, जहां आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

यह आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 13 कंपनियों ने भाग लिया।

ट्रेनिंग के बाद मिलेगी जिम्मेदारी

यहां विभिन्न पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की भर्ती की गई। चयनित उम्मीदवारों को लगभग 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक वेतन देय होगा। कंपनी एचआर ने बताया कि हमने कुछ युवाओं को चिन्हित किया है, जिन्हें पहले हम ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

यदि ये सही तरीके से काम करते हैं तो छह महीने बाद इन्हें परमानेंट कर लिया जाएगा। बायोडाटा जमा कराया कंपनियाें ने युवाओं से समग्र आइडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा जमा कराए। बायोडाटा के अनुरूप युवाओं से सवाल पूछे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *