OMG! 108MP कैमरा वाला धांसू 5G फोन सिर्फ ₹इतने में! डिस्काउंट का धमाका, जल्दी देखें फीचर्स और Offer! “ >.

क्या आप कम दाम में अच्छा मोबाइल ढूंढ रहे हैं? तो Realme Narzo 70 Pro आपके लिए एकदम सही है! ये फोन दिखने में भी खूब अच्छा है, कैमरा भी बढ़िया है और काम करने में भी तेज है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियतों को और अच्छे से…

Realme Narzo 70 Pro Display: बड़ी और साफ स्क्रीन

इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो देखने में बहुत अच्छी लगती है. ये स्क्रीन छूने पर भी स्मूथ महसूस होती है क्योंकि ये 120 बार प्रति सेकेंड रिफ्रेश होती है. इससे आप बिना किसी रुकावट के गेम खेल सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं.

इंतजार खत्म!₹25,000 से कम में गेमर्स के लिए आया POCO F6 5G 23 मई को लॉन्च!

Realme Narzo 70 Pro Camera: शानदार फोटो और सेल्फी

अगर आप अच्छा कैमरा वाला फोन चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए अच्छा रहेगा. इसमें तीन कैमरे लगे हैं जिनसे आप शानदार फोटो खींच सकते हैं. सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Realme Narzo 70 Pro Battery: पूरे दिन चलने वाली दमदार बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन आसानी से चलती है. और अगर कभी बैटरी कम भी पड़ जाए तो कोई बात नहीं, क्योंकि इसमें 67W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है. सिर्फ 20 मिनट में आपका फोन 80% तक चार्ज हो जाएगा.

₹15000 से कम में धमाका! “Deepika Padukone” के साथ Techno ने किया ये धांसू फ़ोन लांच।

Realme Narzo 70 Pro Processor and RAM: तेज स्पीड

ये फोन बहुत तेज चलता है क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 7050 नाम का प्रोसेसर लगा है. साथ ही, इसमें 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

Realme Narzo 70 Pro Price: अभी डिस्काउंट पर!

इस फोन की असली कीमत ₹24,000 थी लेकिन अभी इस पर डिस्काउंट चल रहा है तो आपको ये ₹20,000 में मिल जाएगा.