RBI ने किए आम आदमी को हिला डालने वाले 5 बड़े एलान- अभी पढ़ लें क्या हुआ

RBI ने किए आम आदमी को हिला डालने वाले 5 बड़े एलान- अभी पढ़ लें क्या हुआ

RBI Monetary Policy: देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीज रिजर्व बैंक (RBI) ने आरबीआई एमपीसी मीटिंग (RBI Monetary Policy Meeting 2025) में बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों का आम आदमी पर असर पड़ सकता है. जानिए क्या हैं ये.

आरबीआई का फैसला नंबर 1- रेपो रेट स्थिर- RBI ने 6 अगस्त को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट: 5.50 फीसदी, SDF रेट: 5.25 फीसदी, MSF रेट: 5.75 फीसदी है. वहीं आरबीआई का नीतिगत रुख न्यूट्रल है.

आरबीआई का फैसला नंबर 2- महंगाई पर अनुमान- FY26 का रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया गया है. FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.7% से घटकर 3.1% किया है. Q2FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.4% से घटकर 2.10% हुआ है. Q3FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.9% से घटकर 3.10 फीसदी हुआ. Q4FY26 रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.40% पर बरकरार रखा और Q1 FY27 रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.90 फीसदी है.

आरबीआई का फैसला नंबर 3- जनधन खातों का Re-KYC शुरू, बैंक लगाएंगे कैंप- जनधन योजना (Jan Dhan scheme) को अब 10 साल पूरे हो गए हैं. बड़ी संख्या में खातों की दोबारा- केवाईसी (re-KYC) की जरूरत है. इसलिए बैंक ग्राहकों के घर पर उन्हें ये सुविधा देने के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर रहे हैं. नए बैंक अकाउंट खोलने और दोबारा केवाईसी के साथ ही इन कैंप में फाइनेंशियल इन्क्लूजन और ग्राहक शिकायत निवारण के लिए माइक्रो इंश्योरेंस (Insurance) और पेंशन स्कीम (Pension Scheme) पर भी ध्यान दिया जाएगा.

आरबीआई का फैसला नंबर 4- आसान होगा बैंकट लॉकर्स का क्लेम सिस्टम- आरबीआई के फैसलों में बैंक लॉकर से जुड़ा नियम भी शामिल है. अगर किसी बैंक ग्राहक की मृत्यु के बाद बैंक लॉकर (Bank Locker) में कोई संपत्ति है, तो उसे क्लेम करने का प्रोसेस अब आसान हो गया है. आरबीआई ने प्रोसेस ‘स्टैंडर्डाइज्ड’ कर दिया है. प्रोसेस अब एक समान और साथ ही आसान होगा. इससे लंबे कानूनी झंझट या पेपरवर्क से राहत मिल सकती है. यह कदम बैंकों और ग्राहकों को समय और तनाव से बचाएगा.

आरबीआई का फैसला नंबर 5- जीडीपी अनुमान- FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा. FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार, Q2 FY26 रियल GDP अनुमान 6.7% पर बरकरार, Q3 FY26 रियल GDP अनुमान 6.60% पर बरकरार, Q4 FY26 रियल GDP अनुमान 6.30% पर बरकरार रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *