आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' का ट्रेलर कुछ वक्त पहले रिलीज हुआ. इस ट्रेलर पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ट्रेलर के साथ ही फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है.
'थामा' का नए गाने का टाइटल 'तुम मेरे न हुए' है, जिसमें रश्मिका काफी कमाल के अंदाज में नजर आ रही है. लोगों ने इस गाने को काफी पसंद भी किया है. गाने में आयुष्मान खुराना भी स्टेप्स करते दिख रहे हैं.
हालांकि, एक्ट्रेस ने अब अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने को रिकॉर्ड करने के पीछे की स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि ये गाना केवल 3 से 4 दिन में ही तैयार किया गया है.
इतना ही नहीं उन्होंने गाने में शामिल डांसर्स, लाइटमैन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर सभी की काफी तारीफ की है. इसके साथ ही गाने के दौरान की कई सारी कमाल की फोटो भी शेयर की है, जो लोगों को पसंद आ रही है.
रश्मिका ने लिखा है, 'हम लगभग 10-12 दिनों से एक बहुत ही कमाल की लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे. शूट के आखिरी दिन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को अचानक एक आइडिया आया और उन्होंने उस लोकेशन पर गाना शूट करने की बात की.
उन्होंने कहा, हम यहां कोई गाना क्यों नहीं रिकॉर्ड करते, ये एक शानदार लोकेशन भी है. इस पर रश्मिका ने बताया कि उन्होंने का क्यों नहीं और लगभग 3-4 दिनों में हमने यह सब पॉसिबल कर लिया.
मैडॉक की इस हॉरर कॉमेडी का इंतजार सभी को है. 'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका के अलाना नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल जैसे कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.