
रणबीर कपूर की फिल्म पर अपडेट
Ranbir Kapoor Next Film: बॉलीवुड में तीनों खान्स को अगर कोई टक्कर दे रहा है, तो वो रणबीर कपूर ही हैं. जिनके खाते में एक से बड़े एक प्रोजेक्ट्स हैं. एनिमल के बाद से ही 4000 करोड़ी ‘रामायण’ के पार्ट 1 पर काम कर रहे हैं. काफी पहले ही वो शूट खत्म कर चुके हैं. इस वक्त वो संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ को लेकर बिजी हैं. जिसमें विकी कौशल के सामने होंगे, साथ ही भिड़ते नजर आएंगे. इसी बीच खबर आई है कि उनकी एक फिल्म आगे खिसक गई है, जिसमें वो 700 करोड़ी डायरेक्टर के साथ काम करने वाले हैं. जानिए आमिर कैसे बाजी मार गए?
आमिर खान इस साल कमबैक कर चुके हैं. उनकी ‘सितारे जमीन पर’ को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. अब बारी है अगली फिल्म की. जिसे लेकर ऐसी खबरें हैं कि वो लगातार स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं. अब जिस एक्टर ने रणबीर कपूर के साथ प्लानिंग की थी, उसी के साथ मामला सेट हुआ है. यह डायरेक्टर हैं राजकुमार हिरानी. जिनके साथ आमिर खान पहले भी काम कर चुके हैं.
रणबीर की कौन सी फिल्म खिसक गई?
दरअसल रणबीर कपूर ने पहले भी राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है. उन्होंने संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू में एक्टर का किरदार निभाया था. लंबे वक्त से दोनों एक बार फिर साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. नए रिपोर्ट से पता लगा कि एक बायोपिक पर चर्चा चल रही है, जो किसी खिलाड़ी पर होगी. लेकिन अब उसे साल 2027 के लिए खिसका दिया गया है. इसका मतलब है कि रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की फिल्म का अभी लंबा इंतजार करना होगा. कहा जा रहा है कि दोनों की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
दोनों ने साथ में इस प्रोजेक्ट के आइडिया पर सालभर काम किया है. पर कहा जा रहा है कि संजू के बाद से ही लोगों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में राजकुमार हिरानी ने इसे रोक देने का फैसला किया है. क्योंकि रणबीर कपूर काफी बिजी चल रहे हैं, इसलिए बाद में फिर से इस फिल्म पर काम किया जाएगा. हर कोई चाहता है कि यह संजू जैसी हो, इसलिए इंतजार बढ़ा दिया है.
आमिर की तरफ हिरानी का फोकस
दरअसल राजकुमार हिरानी की पीके ने 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. अब डायरेक्टर साहब फिर आमिर से एक फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं. Dadasaheb Phalke के लिए दोनों साथ आए हैं. जिसपर अगले साल काम किया जाएगा. दिसंबर में वर्कशॉप के बाद जनवरी 2026 से शूटिंग शुरू करने की खबरें हैं. जिसके बाद रणबीर की फिल्म की बारी आएगी.