Ramayan: 14 महीने पहले ही ‘रामायण’ पर आए 4 बड़े अपडेट, रणबीर कपूर-यश की ‘जंग’ की ऐसी है तैयारी

Ramayan: 14 महीने पहले ही 'रामायण' पर आए 4 बड़े अपडेट, रणबीर कपूर-यश की 'जंग' की ऐसी है तैयारी

रामायण पर क्या-क्या अपडेट आए?

Ramayan Update: एक ओर रणबीर कपूर हैं, तो दूसरी ओर यश… यह दोनों एक्टर एक नहीं, बल्कि दो बार आपस में भिड़ेंगे. पहले ईद पर, जब रणबीर की ‘लव एंड वॉर’ और यश की ‘टॉक्सिक’ आमने सामने होगी. तो दूसरी बार दिवाली पर, जब ‘रामायण का पार्ट 1’ रिलीज किया जाएगा. फिलहाल रणबीर कपूर इस समय संजय लीला भंसाली की पिक्चर का शूट निपटा रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर 4000 करोड़ी रामायण के पार्ट 1 पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म पर एक नहीं, चार बड़े अपडेट आ गए हैं.

नमित मल्होत्रा ने जब से फिल्म का बजट 4000 करोड़ बताया है. तब से ही हर कोई हैरान है. अब उन्होंने कहा कि बिना किसी मदद के ही इतने बड़े बजट पर फिल्म बनाई जा रही है. लेकिन रणबीर की इस फिल्म का असली फोकस ही VFX पर है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा वक्त वीएफएक्स के लिए लिया जा रहा है. यूं तो पार्ट 1 का काम इस साल जून में ही खत्म हो चुका है. अब क्या जानकारी मिली है?

‘रामायण’ पर 4 बड़े अपडेट आ गए

हाल ही में न्यूज वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि नीतेश तिवारी ने पहले पार्ट का एडिटिंग वर्क फाइनल कर लिया है. वहीं, फिल्म कितनी लंबी होगी, यह भी फाइनल हो चुका है. साथ ही एक्टर्स की लिस्ट भी कंफर्म कर ली गई है. अब जानकारी मिली कि VFX का पहला राउंड भी पूरा हो गया है. वहीं, टीम अब पोस्ट-प्रोडक्शन के लंबे प्रोसेस के लिए फाइनल एडिटिंग पर काम कर रही है. साथ ही सोर्स से पता लगा कि नमित मल्होत्रा ​​और उनकी टीम सिर्फ VFX पर 300 से ज्यादा दिन काम कर रहे हैं. दरअसल पूरी फिल्म का मुख्य फोकस ही इस पर रहेगा.

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ‘रामायण: पार्ट 1’ का फाइनल कट 2026 की गर्मियों तक तैयार हो जाएगा. ताकी दिवाली पर इसे रिलीज किया जा सके. हालांकि मेकर्स अभी एकदम सही टाइम पर चल रहे हैं. क्योंकि फिल्म को आने में 14 महीने बाकी हैं.

‘रामायण’ का मार्केटिंग प्लान क्या है?

नई रिपोर्ट से पता लगा कि मेकर्स अगले पूरे साल मार्केटिंग कैंपेन चलाएंगे. अब क्योंकि यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है, तो जल्द ही काम कंप्लीट कर लिया जाएगा. साथ ही कहा जा रहा है कि दूसरे पार्ट की शूटिंग अगले साल के दूसरे क्वार्टर तक खत्म हो जाएगी. जिसके बाद मेकर्स का पूरा फोकस पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पर ही रहेगा. इतना ही नहीं, दूसरे पार्ट का 75 परसेंट पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पहली फिल्म की रिलीज से पहले कंप्लीट हो जाएगा. हालांकि, रणबीर कपूर फिलहाल दूसरी फिल्मों का काम कर रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म पर लग जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *