Ram Mandir first Anniversary प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के दूसरे दिन क्या-क्या है खास? “ • ˌ

Ram Mandir first Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के दूसरे दिन क्या-क्या है खास?

Ayodhya Ram Mandir First Anniversary Second Day Program

Ram Mandir first Anniversary: अयोध्या के राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के उपलक्ष्य में भव्य वर्षगांठ का आयोजन किया गया है. पिछले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया गया था, लेकिन इस बार पंचांग और तिथि के अनुसार वर्षगांठ का समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया गया है. कल राम लला की महाआरती, अभिषेक और श्रृंगार के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद आज दूसरे दिन भी हवन, मंत्र उच्चारण और पाठ का कार्यक्रम तीन दिन तक चलता रहेगा.

दूसरे दिन का कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के दूसरे दिन का कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से विविध कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस दौरान यजुर्वेद के 40 अध्याय का पाठ, मंत्रो से अग्नि देवता को आहुति, दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में श्री राम मंत्र का 6 लाख जाप किया जाएगा. साथ ही हनुमान चालीसा पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, आदित्य हृदय स्त्रोत, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ होगा. इसके अलावा प्रार्थना मंडप में भगवान को राग सेवा पेश की जाएगी, जो बजे से 5 बजे तक की जाएगी. मंदिर प्रांगण में रामलला के सामने बधाई गीत 6 से 9 बजे तक गए जाएंगे. यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर 3 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ होगा.

अनुराधा पौडवाल सुनाएंगी भजन

अंगद टीला पर दिन में प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रवचन होंगे जो कि जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य कहेंगे. इसके अलावा शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 8 बजकर 30 मिनट तक को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें लोकगायिका मालिनी अवस्थी, कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल जैसे दिग्गज कलाकार भजन सुनाएंगे.