Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी रिजल्ट कब होगा घोषित? RSMSSB अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी रिजल्ट कब होगा घोषित? RSMSSB अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

नतीजे चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
Image Credit source: getty images

Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. एग्जाम में 6.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. नतीजे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की (RSMSSB) आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किया जाएगा.

RSMSSB के अध्यक्ष अलोक राज ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम दिवाली के बाद घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी बोर्ड प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है. इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. अध्यक्ष ने बताया कि सामान्यीकरण प्रक्रिया भी चल रही है. हम जल्द से जल्द संभव समय पर परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखते हैं.

Rajasthan Patwari Result 2025: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?

इस भर्ती परीक्षा के जरिए पटवारी के कुल 3705 पदों पर भर्तियां की जाएगी. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 अगस्त को क्या गया है. एग्जाम में कुल करीब 6.76 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब कैंडिडेट्स को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है.

Rajasthan Patwari Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए पटवारी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

इस भर्ती के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई थी. वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष से बीच निर्धारित की गई थी. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी.

परीक्षा में सफल कैंडिडेट डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए पूर्व में चयन बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *