Raj Kapoor: भगवान ने अपने हाथों से तराशा है…इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ने उड़ा दिए थे रणबीर के दादा के होश

Raj Kapoor: बॉलीवुड अदाकाराएं अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. न केवल आज कल और 90 के दशक की हसीनाएं, बल्कि उससे भी कई दशक पहले की एक्ट्रेसेस ने भी अपनी खूबसूरती से फैंस के दिल धड़काए हैं. आज हम आपको बॉलीवुड इतिहास की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी खूबसूरती के मुरीद कई दिग्गज रहे हैं. सुपरस्टार रणबीर कपूर के दादा और दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर भी उन पर फिदा हो गए थे.

जिस एक्ट्रेस की खूबसूरती ने ‘शोमैन’ कहे जाने वाले राज कपूर का भी दिल जीत लिया था उसका नाम है मधुबाला. मधुबाला 50 और 60 के दशक की दिग्गज अदाकारा रही हैं. जिस तरह उनका अभिनय देखकर लोग दंग रह जाते थे, वैसा ही जादू उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी चलाया था.

साथ हुआ था राज-मधुबाला का डेब्यू

पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 1924 में हुआ था. वहीं मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. राज कपूर और मधुबाला का फिल्मी दुनिया में डेब्यू एक ही फिल्म से हुआ था. दोनों बतौर लीड एक्टर्स साल 1947 की फिल्म ‘नील कमल’ में नजर आए थे. उस वक्त राज 23 साल के थे, वहीं मधुबाला की उम्र सिर्फ 14 साल थी.

Madhubala Actress

‘भगवान ने अपने हाथों से तराशा है’

राज कपूर ने जब मधुबाला को पहली बार देखा था तो वो मधुबाला की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने 14 साल की मधुबाला की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि ईश्वर ने खुद अपने हाथों से तराशा है. बता दें कि शम्मी कपूर, सलमान खान, धर्मेंद्र सहित और भी कई दिग्गजों ने भी मधुबाला की खूबसूरती का लोहा माना है.

दोनों ही नहीं हैं दुनिया में

राज कपूर और मधुबाला दोनों ही दिग्गज कलाकार इस दुनिया में नहीं है. मधुबाला ने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका महज 36 साल की उम्र में साल 1969 में निधन हो गया था. वहीं राज कपूर की बात करें तो दिग्गज एक्टर का 2 जून 1988 को नई दिल्ली में निधन हुआ था. वो64 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *