
किरेन रिजिजू और सैम पित्रोदा.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पाकिस्तान में अपने “घर जैसा महसूस” वाला बयान देकर विवादों में घिर गये हैं. भाजपा ने सैम पित्रोदा के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु हैं. उनकी मानसिकता और उनके शिष्य की सोच एक जैसी है. वे हमेशा पाकिस्तान द्वारा गढ़े गए उन्हीं सिद्धांतों का बचाव करते हैं. उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं.
Mr Sam Pitroda is the political guru of Shri Rahul Gandhi. His mentality and his student’s thinking are same. They always defend same narratives set by Pakistan. https://t.co/Y97SHRbWwC pic.twitter.com/YfNioIFZiN
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 19, 2025
दूसरी ओर, भाजपा ने भी सैम पित्रोदा और कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की टिप्पणी को भारतीय सैनिकों और देश की जनता का “अपमान” करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के इशारे पर पाकिस्तान का “महिमामंडन” किया है.
पैत्रोदा के बहाने राहुल पर हमला
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भंडारी ने कहा, “यह सैम पित्रोदा का बयान नहीं है. यह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गांधी-वाड्रा परिवार की नीति और मंशा है. इससे पहले राहुल गांधी ने भी कहा था कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं… गांधी-वाड्रा परिवार का दिल आतंकवादी पाकिस्तान में बसता है. उन्होंने कहा, “गांधी-वाड्रा परिवार को पित्रोदा के बयान के लिए देश के वीर जवानों से माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा के हमले के बाद, पित्रोदा ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि उनका इरादा हमेशा उन वास्तविकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करना रहा है जिनका हम सामना करते हैं.
सैम पैत्रोदा ने दी सफाई
उन्होंने कहा, “जब मैंने कहा कि पड़ोसी देशों की यात्रा करके मुझे अक्सर ‘घर जैसा’ महसूस होता है, या कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से हमारी जड़ें एक जैसी हैं, तो मेरा आशय साझा इतिहास और लोगों के बीच के संबंधों पर जोर देना था – न कि दर्द, संघर्ष या आतंकवाद और भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न गंभीर चुनौतियों को नजरअंदाज करना.”
इसी तरह, जब उन्होंने ‘विश्वगुरु’ की अवधारणा को चुनौती दी और कहा कि यह एक मिथक है कि भारत हमेशा सभी के दिमाग में रहता है, तो वह वास्तविकता से ज्यादा छवि पर अति-आत्मविश्वास के प्रति आगाह कर रहे थे.