राहुल गांधी ने संसद में स्कूली छात्रों से की मुलाकात, कांग्रेस बोली- Gen-Z पीढ़ी ऊर्जा और नए विचारों से भरी

राहुल गांधी ने संसद में स्कूली छात्रों से की मुलाकात, कांग्रेस बोली- Gen-Z पीढ़ी ऊर्जा और नए विचारों से भरी

संसद में राहुल गांधी छात्रों से मिले

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद परिसर में स्कूली छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने बच्चों से उनके करियर, रुचियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की है. छात्रों से मुलाकात के दौरान राहुल बच्चों के बीच बैठे दिखाई दिए. इस बीच कुछ छात्र उनसे हाथ मिलाते दिखे. संसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. कांग्रेस ने राहुल के विचारों को भी साझा किया है. जिसमें राहुल ने छात्रों को मेहनत और जिज्ञासा को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी में अपार ऊर्जा और नई सोच है, जो भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. ये बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं जो बेहतर कल की रचना कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का यह संवाद कार्यक्रम युवाओं को राजनीति और सामाजिक जीवन की वास्तविकताओं से जोड़ने की एक पहल है.

Gen Z पीढ़ी ऊर्जा और नए विचारों से भरी

कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. वीडियो के साथ कांग्रेस ने लिखा, “आज की Gen Z पीढ़ी ऊर्जा और नए विचारों से भरी है. यही युवा भारत का भविष्य हैं, जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि देश की तरक्की के लिए युवाओं की भूमिका सबसे अहम है. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के मुद्दों को समझने की भी अपील की.

संसद में राहुल से बात करके खुश छात्र

संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सभी छात्र-छात्राओं ने काफी बात की है. इस बीच राहुल गांधी को एक युवती ने अपने जन्मदिन के बारे में बताया. इस पर राहुल गांधी ने उसे जन्मदिन की बधाई देते हुए वीडियो बनाई. इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को खूब प्यार लुटा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *