
शाहरुख खान और करीना कपूर खान (रा.वन)
Shah Rukh Khan Ra.One 2: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बीते रोज़ 60 साल के हो गए. इस खास मौके पर उन्होंने फैन मीट का आयोजन किया, जिसमें वो सैकड़ों फैंस से मिले और कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान ही किंग खान ने अपनी साल 2011 की हिट फिल्म रा.वन के सीक्वल के बारे में बात की. रा.वन का निर्देशन अनुवभ सिन्हा ने किया था और इस फिल्म को उस वक्त काफी पसंद भी किया गया था.
रा.वन के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान बोले, “वो एक नए तरह की फिल्म थी और वो मेरे दिल के बेहद करीब थी. अनुभव ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी. मैं उम्मीद कर रहा था कि ये फिल्म एक नया ट्रेंड शुरू कर देगी. मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि अगर मैं कोई फिल्म बनाउंगा, क्योंकि मेरी पोजिशन यहां अच्छी है, मुझपर ऊपर वाले की कृपा है, तो मुझे ऐसी चीज़ बनानी चाहिए जिससे मैं दूसरों को ऐसी फिल्में बनाने कि लिए प्रेरित कर सकूं. क्योंकि ये हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है.”
रा.वन बनाने का क्या था मकसद?
आगे शाहरुख कहते हैं, “जब मैं रा.वन बना रहा था तो मुझे लगा था कि सब कहेंगे कि ‘ये तो एक सुपरहीरो फिल्म है’. सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म ही नहीं बल्कि ये विजुअल इफेक्ट के बारे में भी थी. स्टूडियो यहां आएंगी, और बहुत सारी चीज़ें बदल जाएंगी. इसलिए हां, ये उम्मीदों पर उस तरह से खरी नहीं उतरी. पर एक फिल्म के तौर पर इसने काफी अच्छा किया. मुझे लगता है कि उस वक्त भी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.”
शाहरुख ने इस दौरान कहा कि अगर ये फिल्म इस जमाने में बनती तो लोग इसे और ज्यादा पसंद करते. उन्होंने कहा कि उस वक्त उसमें कुछ ऐसी चीज़ें थीं, जैसे प्लेस्टेशन, वीडियो गेम या आईपैड्स, उस वक्त लोग इन चीज़ों से ज्यादा वाकिफ नहीं थे. अब हम इन सब के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. अब तो हर किसी के पास स्मार्टफोन हैं. उस वक्त ऐसा नहीं था. आज के जमाने में फिल्म लोगों को और ज्यादा समझ आती.
रा.वन 2 पर क्या बोले शाहरुख
इस दौरान शाहरुख ने रा.वन के सीक्वल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “हां, अगर अनुभव कभी इसका फैसला करें तो (सीक्वल बन सकता है)…क्योंकि वही वो शख्स हैं, जिन्होंने फिल्म बनाई थी. और मुझे लगता है कि बस वही इसे फिर से बना सकते हैं. हमने उस फिल्म पर बहुत मेहनत की थी. और अगर ऊपर वाले ने चाहा और कभी वक्त सही रहा, तो हो सकता है कि हम इस फिल्म को फिर से बनाएं. अब तो ये और आसान ही है.”
रा.वन का बजट 130 करोड़ रुपये था. उस वक्त ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में से थी. इसमें शाहरुख के अलावा करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 206 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.




