पीवी सिंधू का खराब फॉर्म जारी, स्विस ओपन के पहले दौर में मिली करारी शिकस्त “ • ˌ

Swiss Open 2025

PV Sindhu’s poor form continues: स्विस ओपन 2025 में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। महिला सिंगल्स के पहले ही दौर में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु डेनमार्क की जूली जैकबसेन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। 61 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु को 17-21, 19-21 से शिकस्त मिली। यह इस साल लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जिसमें सिंधु पहले ही दौर में बाहर हुई हैं।

पुरुष एकल वर्ग में किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय को कड़े मुकाबले में 23-21, 23-21 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। अब श्रीकांत का अगला मुकाबला चीन के ली शिफेंग से होगा। वहीं, क्वालीफायर शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसन को 21-5, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।

भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने स्विस ओपन में दमदार शुरुआत करते हुए पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज प्रियांशु ने स्थानीय खिलाड़ी टोबियास कुएंजी को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा। वहीं अन्य मुकाबलों में अनुपमा उपाध्याय ने अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से हराया। वहीं इशारानी बरुआ ने कड़े मुकाबले में आकर्शी कश्यप को 21-18, 17-21, 22-20 से हराकर जीत दर्ज की।