दुल्हन बनने जा रही हैं पीवी सिंधु, आज उदयपुर में होगी शादी, रॉयल वेडिंग में क्या-क्या खास? “ • ˌ

PV Sindhu is going to be a bride, marriage will take place in Udaipur today, what is special in the royal wedding?
PV Sindhu is going to be a bride, marriage will take place in Udaipur today, what is special in the royal wedding?

इस खबर को शेयर करें

PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding: भारत की दिगगज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार (22 दिसंबर) को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उदयपुर में शादी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. उदय सागर झील पर स्थित राफेल होटल में मेहमानों का आना शुरू हो गया है. सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर समेत कई प्रमुख हस्तियों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. शनिवार रात को पांच सितारा होटल में संगीत समारोह का आयोजन किया गया.

कौन हैं सिंधु के होने वाले पति?

सिंधु पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता से शादी करने जा रही हैं. सिंधु और उनके मंगेतर वेंकट दत्ता दो दिन पहले (गुरुवार) उदयपुर पहुंचे, जहां उनके परिवारों ने शादी की तैयारियों की समीक्षा की. इस जोड़े ने शादी से पहले फोटोशूट भी करवाया.

ये मेहमान हो सकते हैं शामिल

शादी की रस्में शनिवार को होटल राफेल्स में आधिकारिक रूप से शुरू हो गई हैं, जिसकी शुरुआत आज रात संगीत समारोह से होगी. शादी 22 दिसंबर को होगी और जोड़ा 23 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होगा. 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर के अलावा, सिंधु ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया है.

शादी में क्या खास?

सिंधु की शादी उसी होटल में होने वाली है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी. न्यूज 18 के मुताबिक, कार्यक्रम तीन अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों – झील महल, लीला महल और जग मंदीर में आयोजित किए जाएंगे.

मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजन

इन स्थलों को राजस्थानी शैली में सजाया जा रहा है. मेहमानों को नाव से इन स्थलों तक लाया जाएगा. शादी में भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजन बनाए जाएंगे. सभी व्यंजन मेवाड़ी शैली में पकाए जाएंगे.

होटल का किराया

सिंधु की शादी जिस होटल में हो रही है उसका किराया काफी महंगा है. एक दिन का किराया 50 हजार से एक लाख रुपये तक हो सकता है. होटल में दो विशेष सुइट्स भी हैं जिनका किराया एक रात के लिए 1 लाख 44 हजार रुपये है.