हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई Pushpa 2, शाहरुख-सलमान पर भी भारी पड़े अल्लू अर्जुन “ • ˌ

हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई Pushpa 2, शाहरुख-सलमान पर भी भारी पड़े अल्लू अर्जुन

पुष्पा 2 पोस्टर

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ देशभर के सिनेमाघरों राज कर रही है. फिल्म को थिएटर्स में लगे हुए 19 दिनों का समय बीत गया है, लेकिन ‘पुष्पा 2’ एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी हुई है. अल्लू अर्जुन की इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ने हिंदी भाषा में ही 704.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बन चुकी है. अब ‘पुष्पा 2’ की निगाहें 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर है. अब अल्लू अर्जुन ‘जवान’ और ‘स्त्री 2’ को पछाड़ कर एक कदम आगे बढ़ चुके हैं.

जिस आंधी-तूफान के साथ ‘पुष्पा 2’ आगे बढ़ रही है, ऐसा लग नहीं रहा है कि पुष्पा भाऊ धीमे होने के मूड में हैं. ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे सोमवार को भी डबल डिजिट में कमाई की है. 19वें दिन ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये रहा है. अब सुकुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड हासिल करते हुए हिंदी पट्टी में 700 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत में पहले ही ये फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है और दुनियाभर में 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें

‘पुष्पा 2’ ने रच दिया इतिहास

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘पुष्पा 2’ की इस ऐतिहासिक सफलता को अनाउंस करते हुए एक्स पर लिखा, “700 नॉट आउट. पुष्पा 2 ने इतिहास रच दिया. 19वें दिन ये 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसने एक नया बेंचमार्क सेट किया है. क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ-साथ पुष्पा 2 अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग रन भी जारी रखेगी.” पुष्पा 2 ने तीसरे वीक में शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 20.50 करोड़, रविवार को 27 करोड़, सोमवार को 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद टोटल कारोबार 704.25 करोड़ रुपये हो गया है.”

800 करोड़ के क्लब पर नजर

संध्या थिएटर भगदड़ मामले के बीच अल्लू अर्जुन और टीम ‘पुष्पा 2’ के लिए ये बहुत अच्छी खबर है. संध्या थिएटर मामले के लिए अल्लू अर्जुन को आज, 24 दिसंबर को पुलिस ने बुलाया था और उनसे पूछताछ की गई. इससे पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार को थिएटर में भगदड़ के दौरान हुई एक महिला की मौत के मामले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी गई थी. लगातार चल रहे इस विवाद के बीच ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. अब इसका अगला निशाना 800 करोड़ रुपये क्लब का है.