पाकिस्तान से मैच खेल रहे-गुजरात से व्यापार भी जारी… पंजाब CM भगवंत ने कहा- खोला जाए करतारपुर साहिब कॉरिडोर

पाकिस्तान से मैच खेल रहे-गुजरात से व्यापार भी जारी... पंजाब CM भगवंत ने कहा- खोला जाए करतारपुर साहिब कॉरिडोर

मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को तुरंत खोलने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार फिर से शुरू करने की बात की कही है. भगवंत मान का कहना है कि इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “केंद्र को इसे खोलना चाहिए था. अगर वे इसे तभी खोलते हैं जब कोई उन्हें लिखेगा तो इसका क्या फायदा? उन्हें ख़ुद ही इसे खोलना चाहिए था.

सीएम ने कहा कि अब तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच भी खेलना शुरू कर दिया है. करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का कार्यक्रम सिर्फ़ 4-5 घंटे का होता है. उसके बाद संगत वापस लौट जाती है. इसलिए, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इसे फिर से खोलना चाहिए था. गुजरात के जरिए उनके साथ व्यापार जारी है. उनके साथ मैच भी खेले जा रहे हैं. दोनों देशों के लोग शांति चाहते हैं.”

पाकिस्तान के साथ फिर शुरू हो व्यापार?

सीएम भगवंत मान से जब उनसे पूछा गया कि क्या पंजाब के जरिए पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू होना चाहिए? तो मुख्यमंत्री ने कहा, “हां, इसे फिर से शुरू किया जाना चाहिए था. उन्होंने इसे रोक दिया है. इसके शुरू होने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, हमारा व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा. हम समय-समय पर मांग करते रहे हैं.”

मत्था टेकने पहुंचे थे सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मैं गुरु पर्व के अवसर पर यहां मत्था टेकने आया हूं. दुनिया भर के लोग उनके चरणों में शीश झुका रहे हैं और उनकी वाणी सुन रहे हैं. मुझे अपने परिवार के साथ यहां आने का अवसर मिला है. मैंने पंजाब की प्रगति और शांति के लिए अरदास की है. यह गुरुओं और शहीदों की धरती है. ईश्वर इस धरती के लोगों पर कृपा बनाए रखें.

पहलगाम हमले के बाद सरकार ने लिया था एक्शन

भारत-पाकिस्तान के बीच मई में संघर्ष हुआ था. इससे पहले पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया था. उस समय सरकार ने कई फैसले लिए थे. इसको लेकर सरकार ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *