
Public Holiday: राजधानी दिल्ली में 12 फरवरी 2025 को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तर, स्वतंत्र निकाय (Independent Body) और सार्वजनिक उपक्रमों (Public Undertakings) में छुट्टी रहेगी।
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस मौके के लिए नवंबर 2024 में घोषित की गई प्रतिबंधित छुट्टी को रद्द कर दिया गया है।
12 फरवरी को पब्लिक हॉलिडे
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया गया, जिसमें कहा गया कि आदेश के अनुपालन में बुधवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं और जरूरी काम करने वाले विभाग अवकाश प्रोटोकॉल के मुताबिक अपना काम जारी रखेंगे। एलजी वीके सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में यह छुट्टी गुरु रविदास जयंती के अवसर पर की गई है। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भी 26 फरवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
बैंकों में भी रहेगी छुट्टी
गुरु रविदास जयंती के मौके पर RBI ने 12 फरवरी को बैंकों में छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन पैसे के लेनदेन का काम ऑनलाइन कर सकते हैं। 12 फरवरी के अलावा बैंकों में 15, 19, 20, 26 और 28 फरवरी 2025 को भी छुट्टी रहेगी।
कौन थे गुरु रविदास?
रविदास देश के महान संतों में से एक थे। गुरु रविदास का जन्म यूपी के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ था। उनके जन्म को लेकर एक दोहा भी है, जिसमें कहा गया है कि माघ माह की पूर्णिमा तिथि के दिन संत रविदास का जन्म हुआ था। जिसको देखते हुए हर साल इसी तारीख पर गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है।