प्रियंका चोपड़ा ने रिजेक्ट किया ‘835 करोड़’ की Ramayana का ऑफर, रावण से जुड़ा मिला था ये खास किरदार ˌ •

Ramayana: नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। करीब 800 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल किए गए हैं. इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है। मगर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं –

प्रियंका चोपड़ा को मिला था ये रोल

प्रियंका चोपड़ा ने रिजेक्ट किया ‘835 करोड़’ की Ramayana का ऑफर, रावण से जुड़ा मिला था ये खास किरदार ˌ •
Priyanka Chopra

फिल्म रामायण (Ramayana) में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रही हैं और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि शूर्पणखा की अहम भूमिका के लिए रकुल प्रीत सिंह को साइन किया गया है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोल के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूर्पणखा के किरदार की कहानी में काफी अहम भूमिका है और इसीलिए मेकर्स इस किरदार को दमदार बनाना चाहते थे.

एक्ट्रेस ने इस वजह से किया रिजेक्ट

निर्माताओं ने शूर्पणखा की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया था. हालांकि, प्रियंका के अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट और व्यस्त शेड्यूल के कारण बात नहीं बन पाई. वह ‘सिटाडेल सीजन 2’, ‘द ब्लफ’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में व्यस्त हैं. इसी वजह से रामायण (Ramayana) के इस रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह को चुना गया. एक सूत्र के मुताबिक, रकुल इस किरदार के लिए एकदम फिट हैं और उन्होंने इसमें एक नई तीव्रता और ताजगी लाई है, जो इस रोल को और भी प्रभावशाली बनाएगी।

इस फिल्म की स्टारकास्ट

Ramayana
Ramayana

फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) की स्टारकास्ट भी काफी शानदार है। सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे हैं, अमिताभ बच्चन जटायु, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल राजा दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में नजर आएंगी. काजल अग्रवाल निभाएंगी मंदोदरी का किरदार. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। ‘रामायण’ न सिर्फ अपनी स्टार कास्ट बल्कि अपने विजुअल इफेक्ट्स और भव्य प्रेजेंटेशन की वजह से भी सुर्खियों में है. प्रियंका के न होने से फैंस थोड़े दुखी जरूर होंगे, लेकिन रकुल की नई इमेज दर्शकों को चौंका सकती है।