NEET और JEE की एक साथ करें तैयारी… ये 5 टिप्स आएंगी काम, बढ़िया जाएगा एग्जाम

NEET और JEE की एक साथ करें तैयारी... ये 5 टिप्स आएंगी काम, बढ़िया जाएगा एग्जाम

जेईई और नीट की एक साथ तैयारी कई मायनों में फायदेमंद साबित हो सकती है Image Credit source: Getty image

NEET And JEE Preparation Tips: 12वीं के बाद IITs समेत इंजीनियरिंग कॉलेजाें में दाखिला के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) का आयोजन होता है. तो वहीं AIIMS समेत देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में MBBS व अन्य सीटों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है. इन दोनों ही एंट्रेंस एग्जाम को बेहद ही कठिन माना जाता है. बेशक, दोनों ही एंट्रेंस एग्जाम अलग-अलग हैं, लेकिन अगर 10वीं पास करने से पहले ही तय कर लिया जाए तो आसानी से एक साथ दोनों एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की जा सकती है.

आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि कैसे छात्र जेईई और नीट की तैयारी एक साथ कर सकते हैं? जानते हैं कि इसको लेकर महत्वपूर्ण 7 टिप्स कौन सी हैं.

कौन एक साथ कर सकता हैं जेईई और नीट की तैयारी

नीट के लिए 11वीं में बायोलॉजी की जरूरी है तो वहीं जेईई के लिए गणित आवश्यक है. अगर कोई छात्र एक साथ जेईई और नीट की तैयारी करना चाहता है तो 10वीं पास करने से पहले इसके लिए तैयारी करनी होगी. ऐसे छात्रों को 10वीं पास करने के बाद यानी 11वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी (PCMB) ग्रुप चुन सकते हैं. इस सब्जेक्ट ग्रुप के छात्र नीट और जेईई की तैयारी एक साथ कर सकते हैं.

जेईई और नीट की तैयारी एक साथ करने के लिए 7 टिप्स

  1. स्टडी मैटेरियल जुटाएं: नीट और जेईई की एक साथ तैयारी करने के लिए जरूरी है कि सभी आवश्यक स्टडी मैटेरियल जुटाया जाए, जिसक तहत किताबें, रिफ्ररेंस बुक, ऑनलाइन मैटेरियल को जुटाकर व्यवस्थति किया जाए.
  2. अपना स्टडी शेड्यूल तैयार करें: नीट और जेईई की एक साथ तैयारी करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी पहले अपना एक स्टडी शेड्यूल तैयार करें. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स को पढ़ने का समय तय किया जाए और सबको बराबर पढ़ने का नियम तय किया जाए. इससे विषयों में बराबर पकड़ी बनी रहेगी. बायोलॉजी NCERT से पढ़ी जाए.
  3. फिजिक्स और केमिस्ट्री को एक साथ पढ़ें: नीट और जेईई की एक साथ तैयारी करने की योजना के तहत अभ्यर्थी फिजिक्स और केमिस्ट्री को एक साथ पढ़ सकते हैं. क्योंकि दोनों एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स और केमिस्ट्री का सिलेबस एक जैसा है.
  4. JEE और NEET एग्जा पैटर्न को जानें: जरूरी है कि नीट और जेईई की तैयारी एक साथ शुरू करने से पहले दोनों एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न अभ्यर्थी जान लें. असल में JEE और NEET यानी दोनों में ही MCQ आधारित सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन JEE में MCQ के साथ-साथ संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न भी होते हैं. वहीं इनमें विषयवार प्रश्नों की संख्या भी अलग-अलग होती है.
  5. मॉक टेस्ट और पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करें: तैयारी के चरण में JEE और NEET के मॉक टेस्ट और पिछले सालों के प्रश्न पत्र को आवश्यक रूप से हल करें. इससे अपनी कमजोरियों और ताकत का पता लगेगा.

नीट और जेईई में टॉप कर चुके हैं कई अभ्यर्थी

नीट और जेईई की एक साथ तैयारी करना बेहद ही सरल और फायदेमंद है. इसी वजह से बीते सालों में कई अभ्यर्थी नीट समेत जेईई में भी टॉप करने में सफल रहे हैं. इसमें भाविक बंसल, स्तुति खंडवाला, अक्षत कौशिक का नाम प्रमुखता से आता है. भाविक गोयल ने NEET में AIR 2 प्राप्त की थी तो वहीं JEE एडवांस्ड में AIR 470 प्राप्त की थी. इसी तरह स्तुति ने NEET में AIR 7 और JEE मेन में 99.91 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए थे.

ये भी पढ़ें-NITI Aayog Internship 2025: नीति आयोग में इंटर्नशिप का मौका, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *