यूपी में 22 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की तैयारी, खाली पड़े पदों की जुटाई जा रही जानकारी

यूपी में 22 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की तैयारी, खाली पड़े पदों की जुटाई जा रही जानकारी

यूपी में शिक्षकों की भर्तीImage Credit source: Getty Images

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल शुरू की है. जल्द ही 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से खाली पदों का ब्यौरा मांग लिया है और चयन आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अगर चयन आयोग द्वारा प्रारूप को मंजूरी दी जाती है, तो भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाएगी. इससे प्रदेश के हजारों विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी तेज

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 75 जिलों से शिक्षकों के खाली पदों का विवरण मंगा लिया है. प्राप्त अधियाचन प्रारूप शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है. अगर चयन आयोग इस प्रारूप को स्वीकार कर लेता है, तो भर्ती की पूरी प्रक्रिया उसी पोर्टल पर की जाएगी. चयन आयोग के निर्देश मिलते ही अधियाचन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, जिसके बाद भर्ती की कार्रवाई शुरू होगी.

4512 विद्यालयों में 22 हजार से ज्यादा पद खाली

प्रदेश के 4512 माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के 22,201 पद खाली हैं. इनमें लगभग दो हजार से अधिक प्रधानाचार्य के पद हैं, जबकि बाकी प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के हैं. शिक्षकों की कमी से विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही थी.

ऑनलाइन पोर्टल से तेजी आएगी भर्ती प्रक्रिया

अब एनआईसी की मदद से एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने की योजना है. उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-3) डॉ. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि प्रारूप चयन बोर्ड को भेजा जा चुका है. मंजूरी मिलते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2026 session1 Exam: जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 परीक्षा में किस पेपर में कितने पूछे जाएंगे सवाल? जानें क्या है एग्जाम पैर्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *