अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के दोनों बच्चों को देख रोने लगे प्रेमानंद महाराज, आंसू पोंछते आए नजर “ • ˌ

Premanand Maharaj started crying after seeing Anushka Sharma and Virat Kohli's children, he was seen wiping his tearsPremanand Maharaj started crying after seeing Anushka Sharma and Virat Kohli's children, he was seen wiping his tears
Premanand Maharaj started crying after seeing Anushka Sharma and Virat Kohli’s children, he was seen wiping his tears

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, हाल ही में अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस आध्यात्मिक मिलन का वीडियो भी सामने आया था जिसमें अनुष्का प्रेमानंद महाराज से सवाल करती दिख रही हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमानंद महाराज की आंखो में आंसू देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है महाराज अनुष्का और विराट के दोनों बच्चों को देख कर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेमानंद महाराज अपनी आंखों से आंसू पोंछते देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महाराज ने जैसे ही वामिका और अकाय को देखा, उनकी आंखें भर आईं। बच्चों को देखकर प्रेमानंद महाराज इतने भावुक हो गए कि वह बच्चों के मासूम चेहरों को निहारते ही रो पड़े। बताया जा रहा है कि महाराज ने वामिका और आकाय को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाराज प्रेमानंद ने दोनों बच्चों के लिए विशेष पूजा भी की और कहा कि ये बच्चे बहुत सौभाग्यशाली हैं और इनका भविष्य उज्ज्वल रहेगा। विराट और अनुष्का ने इस पूरे अनुभव को काफी भावुक और यादगार बताया। हालांकि, वीडियो एडिट करके दिखाया गया है।

इस मुलाकात के दौरान विराट और अनुष्का ने महाराज से बातचीत की और उनसे परिवार की सुख-शांति के लिए आशीर्वाद लिया। अनुष्का और विराट दोनों ही धार्मिक हैं और अक्सर आध्यात्मिक स्थानों पर जाते रहते हैं। विराट और अनुष्का का अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और आध्यात्म से जोड़ने का यह कदम फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां फैंस इस परिवार को सादगी और आस्था के लिए सराह रहे हैं।