
Bihar Election LIVE: बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। सियासी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को पीएम मोदी के निशाने पर महागठबंधन और लालू सरकार का जंगल राज रहा। आज बिहार में एनडीए के प्रचार की कमान गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। अमित शाह ने आज खगड़िया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इसके साथ ही अमित शाह मुंगेर और नालंदा में रैली को संबोधित करेंगे। सीएम नीतीश कुमार बक्सर और फुलवारी शरीफ में जनसभा करेंगे। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी रैली करने में लगे हुए हैं। वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा है कि अब बिहार के लोगों के पास तीसरा विकल्प भी है।




