
प्रणित मोरे
Pranit More Evicted: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस सीजन के सबसे मजेदार और चर्चित कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को डेंगू (Dengue) हो गया है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बिग बॉस के घर से फिलहाल बाहर कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से प्रणित को बेचैनी महसूस हो रही थी, जिसके बाद शो की प्रोडक्शन टीम ने उनकी सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया.
प्रणित मोरे अपनी बेबाक पर्सनैलिटी, हाजिरजवाबी और जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके घर से जाते ही फैंस परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जल्द रिकवरी के लिए दुआओं का तांता लग गया है. प्रणित ने अपनी मजेदार बातों से इस सीजन को एंटरटेनिंग और हल्का-फुल्का बनाए रखा था. जब भी घर में माहौल गरमाता था, तो प्रणित अक्सर अपने चुटकुलों या समझदारी भरी बातों से तनाव कम कर देते थे, जो दर्शकों को खूब पसंद आता था. उनकी इसी सहजता और सच्ची पर्सनैलिटी ने उन्हें दर्शकों से कनेक्ट किया.
मस्ती भरा है प्रणित का अंदाज
दोस्ती-दुश्मनी रही चर्चा में घर के अंदर प्रणित ने कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ गहरी दोस्ती बनाई. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. गौरव खन्ना को वो अपना भाई मानने लगे थे. इन सभी की मस्ती और साथ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, दूसरी ओर बसीर अली और जीशान कादरी के साथ उनकी राइवलरी भी शो में खूब ड्रामा लेकर आई, जिसने टीआरपी बटोरी.
घर में हो सकती है वापसी
फिलहाल, प्रणित के बाहर जाने से फैंस मायूस हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी तरह से स्वस्थ होते ही और डॉक्टरों से ग्रीन सिग्नल मिलते ही प्रणित मोरे की बिग बॉस 19 के घर में वापसी होगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट जल्द ही अपनी पुरानी एनर्जी और तीखे ‘वन-लाइनर्स’ के साथ घर में धमाकेदार वापसी करे. हालांकि, फिलहाल प्रणित अपनी तबीयत पर ध्यान देना चाहते हैं और वापसी के बारे में उन्होंने कुछ भी सोचा नहीं है.




