Prabhas Film: बड़ा झटका! प्रभास ने छोड़ी ये बड़ी फिल्म, जिसके लिए 200 करोड़ी डायरेक्टर से मिलाया था हाथ

Prabhas Film: बड़ा झटका! प्रभास ने छोड़ी ये बड़ी फिल्म, जिसके लिए 200 करोड़ी डायरेक्टर से मिलाया था हाथ

प्रभास की किस पिक्चर पर अपडेट आ गया?

Prabhas Film: प्रभास अब बड़ी वापसी की तैयारी कर रहे हैं. यूं तो ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद से ही वो अगली पिक्चर के लिए काम कर रहे हैं. पर शुरुआत अगले साल से होगी, जब उनकी ‘द राजा साब’ रिलीज होगी. फिल्म के बार-बार पोस्टपोन होने की खबर आ रही है, पर फिलहाल पोस्टपोन नहीं होगी. जिसके बाद प्रभास को संदीप रेड्डी वांगा की Spirit के लिए काम करना है. डायरेक्टर ने प्रभास के बर्थडे पर साउंड स्टोरी भी शेयर की थी. साथ ही हनु राघवपुड़ी की फौजी में भी प्रभास ही दिखने वाले हैं. इस वक्त वो होम्बले के साथ तीन फिल्मों के लिए जुड़े हुए हैं. जिसमें सलार 2 भी शामिल है. पर अब ऐसी खबर आ रही है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म छोड़ दी है. जानिए क्यों और क्या हुआ?

प्रभास के साथ हर कोई काम करना चाहता है, वजह है उनकी फिल्मों की सफलता और एक्टर का काम करने का तरीका. पर क्योंकि पहले ही उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं, तो शेड्यूल एकदम फुल है. जिसके चलते कई डायरेक्टर्स को इंतजार करना पड़ रहा है. कुछ वक्त पहले जानकारी मिली थी कि रणवीर सिंह के ‘ब्रह्मराक्षस’ बीच में छोड़ने के बाद प्रशांत वर्मा को प्रभास का साथ मिला था. पर यह जोड़ी टूटने की खबर आ गई है.

प्रभास ने छोड़ दी ये बड़ी फिल्म?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि निरंजन रेड्डी और हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के बीच कानूनी पेंच फंसा हुआ है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिल्म हनुमान से रातों-रात चर्चा में आए प्रशांत वर्मा के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर माहौल सेट है. उनकी हनुमान ने दुनियाभर से 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. लेकिन इस कानूनी उलझन ने उनके फैन्स की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि उन्हें इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम करना है, जिसमें ‘जय हनुमान’, ‘महाकाली’, ‘अधीरा’, प्रभास के साथ फिल्म और ‘Mokshagna’ शामिल है. ऐसी खबरें हैं कि प्रशांत वर्मा ने प्रोड्यूसर्स से भारी एडवांस ले लिया है. ऐसे में प्रभास के साथ उनके प्रोजेक्ट पर संकट के बादल छा गए हैं.

दरअसल प्रभास ने ‘सलार’ के बाद होम्बले फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील की है. जिनमें से एक सलार 2 भी होगी. इसके साथ ही प्रशांत वर्मा के प्रोजेक्ट को हां कर दिया था. पर अब कहा जा रहा है कि प्रशांत वर्मा के विवाद के बाद एक्टर अपने फैसले पर दोबारा सोच विचार कर रहे हैं. साथ ही नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं. दरअसल प्रभास खुद को विवादों से दूर रखते हैं. ऐसे में उन प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करना पसंद करते हैं, जिनका विवादों से कम ही नाता हो. दरअसल बह्मराक्षस के लिए रणवीर सिंह के साथ ही प्रशांत वर्मा ने शुरुआत की थी. पर एक वीडियो शूट करने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. फिर प्रभास के हिसाब से कहानी में बदलाव किया गया, पर अब प्रभास के भी बाहर होने की खबर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *