Prabhas Film: 6000 KM दूर प्रभास ने चली ऐसी चाल, हो जाएगा सबका काम तमाम! बचकर रहना संजू बाबा

Prabhas Film: 6000 KM दूर प्रभास ने चली ऐसी चाल, हो जाएगा सबका काम तमाम! बचकर रहना संजू बाबा

प्रभास क्या करने वाले हैं?

Prabhas Upcoming Film: प्रभास के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. पर ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद से ही उनकी कोई भी पिक्चर रिलीज नहीं हुई है. जिस पर वो इस वक्त काम कर रहे हैं, वो है- ‘द राजा साब’. इस साल ही फिल्म को रिलीज किया जाना था, पर दो बार रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब नई रिलीज डेट मिली है. फिल्म का कुछ वक्त पहले ही ट्रेलर आया था, जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. पर फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. कुछ काम रह गया है, जिसके बाद अक्टूबर में ही पिक्चर का काम कंप्लीट कर लिया जाएगा.

दरअसल ‘द राजा साब’ अपने फाइनल लेग वाले प्रोडक्शन में है. नई रिपोर्ट से पता लगा कि इस फिल्म के बाद उन्हें वांगा के साथ काम करना है. दरअसल इससे पहले प्रभास फौजी के लिए काम कर चुके हैं. जिसे अगले साल के एंड तक रिलीज करने की जानकारी मिल रही है. लेकिन 6000 किलोमीटर दूर क्या होने वाला है?

प्रभास की बड़ी तैयारी शुरू, अब करेंगे ये काम

नई रिपोर्ट से जानकारी मिली कि प्रभास की फिल्म में दो गानों की शूटिंग रह गई है. जिसके लिए पूरी टीम के साथ एक्टर यूरोप रवाना हो गए हैं. यह काम निपटाने के बाद ज्यादातर काम कंप्लीट हो जाएगा. फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर SKN ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया है. जिसमें उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर मारुति भी नजर आ रहे हैं. वो लिखते हैं कि- यूरोप के लिए रवाना डार्लिंग डायरेक्टर साहब. हालांकि, इस फिल्म में प्रभास एकदम अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर संजय दत्त भी शामिल हैं, जो विलेन बन रहे हैं.

दरअसल दोनों ही एक्टर्स का फिल्म में आमना-सामना होगा. 9 जनवरी को आ रही फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. प्रभास की पिछली फिल्म कल्कि रही थी, जिसने 1000 करोड़ का कारोबार किया था. अब उम्मीद है कि उनकी वापसी भी उतनी ही बड़ी हो. वो कई बड़ी पिक्चरों का हिस्सा रहेंगे, जिससे पहले जरूरी है यह फिल्म अच्छा कारोबार कर पाए.

चर्चा में है ये दो फिल्में

प्रभास की कल्कि के सीक्वल से दीपिका पादुकोण का पत्ता कट गया है. ऐसे में एक्टर भी चर्चा में हैं. पहले दीपिका की जगह कीर्ति सुरेश की एंट्री की खबरें थी. फिर पता लगा कि साई पल्लवी से बातचीत चल रही है. हालांकि, फैन्स उनके साथ अनुष्का शेट्टी को देखना चाहते हैं. जबकि, उससे पहले स्पिरिट से दीपिका बाहर हो गई थीं. लेकिन उस पिक्चर में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *