पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवाए पोस्टर “ > • ˌ

पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवाए पोस्टर “ > • ˌ
Popcorn Stolen! 1 lakh reward to the finder, the owner put up posters across the city

जयपुर: पॉपकॉर्न नाम है तीन साल के एक पैट डॉग का, जो जयपुर शहर से दो दिन पहले लापता हो गया है । उसकी तलाश के लिए मालिक ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं और उसे खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की हैं। साथ ही जयपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। इस आधार पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आज 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे है और आज ही जयपुर के मालवीय नगर इलाके में रहने वाली अनिता दास से केस दर्ज कराया है। मॉडल टाउन इलाके में रहने वाली अनिता दास के पास विदेशी नस्ल का डॉग है। दो दिन पहले सवेरे डॉग को उसका केयर टेकर और ट्रेनर कॉलोनी में घुमा रहा था। इस दौरान एक कार आकर रुकी और कार में से दो युवक बाहर निकले। उन्होनें विदेशी नस्ल के इस डॉग को प्यार करना चाहा और इस दौरान उसके साथ ही टहलने लगे।

डॉग का पता बताने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपए
टहलाने के बाद युवकों ने डॉग को कुछ देर बाद उसे गोद में उठाया। गोद में उठाने के बाद उसे प्यार करते हुए कार के पास तक ले आए। डॉग के ट्रेनर को लगा कि कार सवार डॉग से अट्रैक्ट हुए हैं और उससे स्नेह दिखा रहे हैं। लेकिन कार सवार चोरों ने इतनी ही देर में डॉग को कार में रखा और खुद भी कार में बैठकर कार लेकर फरार हो गए। कल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि डॉग की मालिक ने पुलिस को कहीं से फोन कराया तो पुलिस शुक्रवार रात भर डॉग को तलाश करती रही। अब खुद के स्तर पर पोस्टर भी लगाए गए हैं। एक लाख रुपए का इनाम तलाश करने वाले को दिया जा रहा है।